दादरी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सम्राट मिहिर भोज किया जाये – जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, रेल मंत्री से की मुलाकात

ग्रेटर नोएडा : जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज केंद्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात कर दादरी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सम्राट मिहिरभोज करने की मांग की। इसके अलावा पूर्वांचल और बिहार के निवासियों के की सुविधा के लिए उस ओर जाने वाली ट्रैन का स्टॉपेज दनकौर स्टेशन पर करने की मांग राखी है।

जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताय जैसा कि विदित ही है कि ग्रेटर नोएडा शहर के विस्तार और देहात क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए, दनकौर रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली डिब्रूगढ राजधानी अथवा शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रैनों का स्टाॅपेज बनना जनआकांक्षाओं के अनुरूप होगा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में काफी बडी तादात में पूर्वांचल और बिहार के लोग रहते हैं, जिन्हें अपने घर जाने के लिए दिल्ली अथवा गाजियाबाद से ट्रैन पकडनी पडती है और स्टेशन तक पहुॅचने के लिए भारी ट्रेफिक जैसी दिक्कतों से दो-चार होना पडता है। यहां तक की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुॅचने के लिए भी हमारे जनपद में किसी सुपरफास्ट गाडी का स्टाॅपेज नही है।

इन्हीं सब बातों को लेकर विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल से आज रेल भवन स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर, उनके समक्ष जनभावनाओं को रखा। विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराते हुए कहा कि ’’एयरपोर्ट की घोषणा, ईस्टर्न पैरिफेरल व डेडिकेटिड फ्रेट कोरिडोर जैसे प्रोजेक्ट बन जाने के पश्चात, यहां जनता का भारी दबाव होगा और उसके आवागमन को सुलभ बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा के पास स्थित दनकौर रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रैनों का स्टाॅपेज उपयुक्त रहेगा। महाभारतकालीन गुरू द्रोणाचार्य की कर्मस्थली दनकौर के पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए, पर्यटन की दृष्टि से भी इस स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रैनों को रूकवाना एक सही कदम है।’’
विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने जनपद की तहसील दादरी के रेलवे स्टेशन का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव भी मा0 मंत्री जी को देते हुए कहा कि ’’गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ने हिन्दुस्तान की सनातन संस्कृति को बचाने के लिए 50 वर्षों तक विदेशी आक्रांताओं से लोहा लिया और इस देश की सभ्यता और संस्कृति की रक्षार्थ संघर्ष करते हुए, अपना नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराया।’’
अतः एनसीआर क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप महान सम्राट मिहिर भोज के नाम पर दादरी स्टेशन का नामकरण किया जाये।

यह भी देखे:-

आवारा पशुओं की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो प्रधानमंत्री के सामने आवारा पशुओं के साथ करेंगे प्रदर्...
देख-रेख के अभाव में बीटा 1 स्थित पार्क हुआ बदहाल, एक्टिव सिटिज़न टीम सदस्य हरेंद्र भाटी ने सीईओ को ल...
लखनऊ : स्कूली सामान खरीदने के लिए अभिभावकों के खातों में आज आएंगे 1100 रुपए
देखें Video, युवती से मारपीट करने वाले तीन आरोपी पहुंचे सलाखों के पीछे
दनकौर में कुड़ा-घर हटाए जाने को लेकर किसान संगठन ‌ ने किया धरना प्रदर्शन
राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस पर बोले डीएम बी.एन सिंह, ग्रामीणों का लोकतंत्र में विश्‍वास अधिक
ग्रेनोवासियों को दिवाली पर मिल जाएगा स्मार्ट एलईडी लाइट का तोहफा
साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप ने जरूरतमंद बच्चो के साथ केक काटा कर बनाया बाल दिवस
धार्मिक स्थल के तोड़ने की फर्जी सूचना पर पुलिस हुई परेशान
सिंगल यूज प्लास्टिक की सांकेतिक शव यात्रा निकाली
जन सुनवाई में सीईओ ने सुलझाए किसानों के मसले
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर रेयान स्कूल के छात्रों ने यातायात जागरूकता में निभाई अहम भूमिका
बेटियों ने पुलिसकर्मियों की कलाई पर बांधी राखी
श्री राधिका कुटीर, डेल्टा-2: श्री भागवत महापुराण कथा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन पड़ा भारी, डीएम मनीष कुमार के निर्देश पर कड़ी कार्यवाही
जनसुनवाई की शिकायतें लंबित रखने पर होगी सख्त कार्रवाई