एकेटीयू में हिंदी दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

विश्व पटल पर हिंदी की बन रही अलग पहचान

डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बुधवार को कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र के निर्देशन में हिंदी दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता उपकुलसचिव डॉ0 आरके सिंह ने कहा कि हमारे लिये हिंदी सिर्फ भाषा नहीं बल्कि मां के समान है। इस भाषा का सम्मान हर भारतीय को करना चाहिए। कहा कि हिंदी दिवस मनाने की जरूरत इसलिए पड़ी की कहीं न कहीं हिंदी हाशिये पर जा रही थी। मगर पिछले कुछ सालों से हिंदी सशक्त तरीके से विश्व में अपनी अलग पहचान बना रही है। विश्व पटल पर भी हिंदी अपनी खास जगह बना रही है। कहा कि अंग्रेजी जानना भले ही कई मौकों पर जरूरी है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हिंदी जानने वाला कमतर है। हमें अपने भीतर से इस भ्रम को निकाल देना चाहिए कि अंग्रेजी जानने वाला ही सफल होता है। कहा कि हमें हिंदी दिवस पर संकल्प लेना चाहिए कि हिंदी को आगे बढ़ाने में भागीदार बनेंगे और इस महान भाषा पर गर्व करेंगे। वहीं, जन सम्पर्क अधिकारी डॉ0 पवन कुमार त्रिपाठी ने विषय स्थापना करते हुए कहा कि अंग्रेजों ने हमारे मन पर ऐसा प्रभाव बना दिया है कि हम अंग्रेजी को ही सबसे बेहतर मानते हैं। हमें भौतिक रूप से आजादी जरूर मिल गयी मगर आज भी हम भाषायी स्तर पर कहीं न कहीं ब्रिटिश उपनिवेश ही लगते हैं। भाषा की इस बेड़ी को तोड़ते हुए हमें हिंदी पर गर्व करने की जरूरत है। उसे अपने जीवन में अपनाना होगा। कहा कि हमारा सर्वाधिक विकास अपनी भाषा के जरिये ही हो सकता है। उप परीक्षा नियंत्रक डॉ0 आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि हमें हिंदी के साथ ही अन्य भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि आधुनिक दौर में बिना अन्य भाषाओं के विकास करना मुश्किल है। हालांकि हिंदी के प्रति संवेदनशील होना जरूरी है। इसी क्रम में सहायक कुलसचिव सौरभ सिंह ने कहा कि न चाहते हुए भी हमें अंग्रेजी को अपनाना पड़ता है। जबकि हिंदी में ज्यादा सहजता और सरलता है। वहीं सहायक कुलसचिव डॉ0 आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा हिंदी समाचार पत्र और पत्रिका का प्रकाशन होता है। इसका सीधा सा मतलब है कि हिंदी कहीं भी कमजोर नहीं है। इस दौरान विधि अधिकारी अदिति त्रिपाठी, प्रतिभा शुक्ला, धीरज भारद्वाज, पीके मिश्रा आदि ने भी विचार व्यक्त किया। इस मौके पर व्यवस्थाधिकारी प्रवीण कुमार, महीप सिंह, राजकुमार द्विवेदी, अमितेश पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

समसारा विद्यालय  को एगजेमपलरी कोविड पैनडेमिक एडयू लीडर का सम्मान   
जी एन आई ओ टी एम बी ए इंस्टिट्यूट में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन
गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, कई गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर जड़ा ताला
150 ग्राम की नैनो ड्रोन बचाएगी रैंगिग से, पढ़ें पूरी खबर
हरलाल संस्थान: मेगा जॉब फेयर में 300 विद्यार्थियों को मिला जॉब ऑफर
यूपी बोर्ड के10 वीं के नतीजे घोषित, SRS Inter College खेड़ा धर्मपुरा के छात्र अक्षित शर्मा बने टॉप...
RYAN GREATER NOIDA TRIUMPHS AT NATIONAL QUIZ CONTEST
एक्यूरेट इन्स्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन
आरपीएस पब्लिक स्कूल की छात्रा नेहा अग्रवाल ने मारी बाजी
स्कूलों में मनाया मदर्स डे, बच्चों ने दिखाया अपना टैलेंट
अभिभावकों ने किया प्राधानाचार्य के स्थान्तरण रोकने की मांग
आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज के बी0 डी0 एस0 विद्यार्थियों का नया सत्र प्रारम्भ
आईआईएमटी कॉलेज : बीजेएमसी के फ्रेशर पार्टी में शिवम बने मिस्टर तो आरिब मिस फ्रेशर
एक कार्यक्रम "एक्यम- लेट्स गेट यूनाइटेड" का आयोजन
गश्त कर रही पुलिस जिप्सी को कैंटर ने मारी टक्कर, पुलिसकर्मी घायल
गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के डीन प्रो0 डॉ0 राजीव मिश्रा "कॉर्पोरेट हॉस्पिटैलिटी एजुकेटर ऑफ द ईयर" से सम्...