राज्य कर विभाग ने चलाया व्यापक जीएसटी रजिस्ट्रेशन जागरूकता अभियान
ग्रेटर नोएडा: आज मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य कर विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश व्यापी पंजीयन जागरूकता अभियान के क्रम में खण्ड-02, गौतमबुद्धनगर राज्य कर विभाग द्वारा आर्य समाज मन्दिर, मेन दादरी रोड सूरजपुर ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में पंजीयन जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया । उक्त पंजीयन कैम्प में स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों द्वारा व्यापक स्तर पर प्रतिभाग किया गया तथा जी०एस०टी० पंजीयन को लेकर अपनी जिज्ञासाओं और समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा गया । विभाग की ओर से कृष्ण मोहन शर्मा, राज्य कर अधिकारी, नोएडा ने जी0एस0टी0 पंजीयन के लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए पंजीयन की ऑनलाइन प्रक्रिया, उत्तर प्रदेश राज्य में पंजीकृत व्यापारियों के लिए बिना प्रीमियम के रु० 10.00 लाख की व्यापारी दुर्घटना बीमा लाभ योजना, देश के किसी भी राज्य से खरीदे गये माल/सेवा पर ITC उपभोग की निर्बाध सुविधा तथा जी०एस०टी० विभाग में पंजीकृत व्यापारियों के लिए वित्तीय संस्थानों / बैंकों से ऋण लेने की सुविधा/अवसर के संबंध में, रु0 1.5 करोड़ वार्षिक कारोबार सीमा तक के छोटे व्यापारियों के लिए समाधान योजना तथा रु० 5.00 करोड़ तक की वार्षिक कारोबार सीमा तक के व्यापारियों के लिए तिमाही रिटर्न्स के संबंध में जानकारी दी गयी । पंजीयन कैम्प में छोटे व्यापारियों की ऑनलाईन रिटर्न फाईलिंग में आने वाली समस्यारओं के समाधान से अवगत कराते हुए, विभाग में जी0एस0टी0 हेल्प0 डेस्क एवं टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क स्थापित करने हेतु अवगत कराया गया । पंजीयन कैम्प में अधिवक्ता केशव देव शर्मा, महेश शर्मा अध्यक्ष व्यापार मण्डल, लक्ष्मण सिंघल महामन्त्री व्यापार मण्डल, शिव कुमार कौशिक, अनिल शर्मा, करुण कुमार व ब्रह्मपाल सिंह आदि स्थानीय व्यापारियों ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया ।