जी० डी० गोयंका पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन
जी० डी० गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा शिक्षा के सभी सोपानों पर सफलतापूर्वक अग्रसर होता हुआ नित्य नई उपलब्धियों के साथ अपनी कीर्ति पताका फहरा रहा है | दिनांक 14 सितम्बर 2022 को जी0 डी0 गोयंका पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया | आयोजन का लक्ष्य हिंदी भाषा के प्रति आदरभाव का संचार करना है|
इस आयोजन का शुभारम्भ ईश्वर की हिंदी प्रार्थना गीत से हुआ I विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ0 रेणू सहगल ने हिंदी दिवस पर मार्मिक उदबोधन के साथ सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं |हिंदी विभाग द्वारा आयोजित इस समारोह में अन्य विभागों के भी अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने अपनी सहभागिता देकर आयोजन में चार चाँद लगा दिया| छात्रों ने प्रभात फेरी निकाली तथा अनेक गतिविधियों (कविता वाचन, पात्र अभिनय, उदघोष लेखन, कविता लेखन, भाषण, आशु भाषण, विज्ञापन लेखन, विज्ञापन अभिनय, शब्द लड़ी, अंत्याक्षरी इत्यादि) में भाग लिया| पूरे दिन हिंदी में संभाषण एवं प्रसन्नता का वातावरण रहा तथा सभी एक दूसरे को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए आयोजन की भूरि –भूरि प्रशंसा की|यह जानकारी विद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष श्री राकेश चन्द्र मिश्रा ने दी I