गलगोटिया यूनिवर्सिटी फोरेंसिक साइंस रिसर्च को देगा बढ़ावा, “शास्त्रा” के साथ किया समझौता हस्ताक्षर
आज गलगोटिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंसेज की फॉरेंसिक साइंस डिवीजन ने राष्ट्र निर्माण और फोरेंसिक विज्ञान की दिशा में नवाचारों और अनुसंधान के बढ़ावे के लिए (राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी गुजरात) के सिक्योरिटी एंड साइंटिफिक टेक्निकल रिसर्च एसोसिएशन “शास्त्रा” के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये। राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी देश भर के शैक्षणिक संस्थानों से दिसंबर २०२२ तक ऐसे २६ स्टार्टअप को चयनित करेगी जो राष्ट्रीय सुरक्षा में महत्पूर्ण योगदान दे सकते है। इसी श्रंखला में पहले पांच स्टार्टअप गलगोटिया विश्वविद्यालय की फोरेंसिक साइंस डिवीजन से चुने गये है। जिनको आरआरयू “शास्त्र” एसोसिएसन के द्वारा आर्थिक और तकनिकी स्पोर्ट के साथ साथ मार्किट भी उपलब्ध करायी जाएगी। चयनित पांचों स्टार्टअप को स्कूल के डीन डॉ० ऐ० के० जैन और सहायक अध्यापक विन्नी शर्मा के संरक्षण में छात्रों ने बनाया है। समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान आरआरयू के परियोजना निदेशक अजय राजावत, परियोजना अधिकारी आकाश देसाई और गलगोटिया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० (डॉ०) प्रीति बजाज, डॉ० ए० के० जैन, डॉ० राजीव कुमार, प्रो० विनी शर्मा, काजोल भाटी, डॉ० अनीता यादव, स्नेहा यादव और स्टार्टअप से जुड़े सभी छात्र मौजूद रहे।