विधायक से मिलकर एलिवेटेड रोड को जल्द बनाने की उठाई मांग नोवरा का आरोप धीमी चाल से ग्रामीण मार्केटों को हो रहा नुकसान
नॉएडा – आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक श्री पंकज सिंह से मिला , उन्होंने डीएससी मार्ग पर बन रहे एलिवेटेड रोड की गति पर असंतोष जताया , संवादाताओं से बात करते हुए नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की प्राधिकरण ने सबसे पहले 2021 तक इसे बनाने की बात कही थी , फिर 2022 दिसंबर तक समाप्त कर लेने की बात आम जनता के सामने रखी , अब यह समय सीमा भी 2023 कर दी गई है , और इसमें नया अप्रोच रोड बनाने का प्रावधान भी जोड़ दिया गया है जिससे और ज़्यादा देर होने की पूरी सम्भावना है। इस रूट पर सलारपुर भंगेल और बरोला जैसी नामचीन ग्रामीण मार्किट पड़ती हैं जिनके व्यापारियों और मकानमालिकों को पिछले कई वर्षों से नुक्सान और परेशानी लगातार झेलनी पड़ रही है , साथ ही कोरोना आने के बाद उनपर दोहरी मार पड़ी है , उसके ऊपर एलिवेटेड रोड से उम्मीद लगा रहे लोगों को इसकी धीमी चाल से और परेशानी हो रही है।
पहले रोड बने फिर नए काम जोड़े जाए
नोवरा द्वारा श्री पंकज सिंह से यह मांग की गई है की जल्द से जल्द और पहले एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाना चाहिए फिर नए एप्रोच आदि इससे जोड़े जाएँ , इसके आलावा जबतक रोड नहीं बन जाता प्राधिकरण एलिवेटेड रोड के नीचे पड़ने वाले रास्ते को ठीक करे ताकि वहां आम जनमानस को परेशानी न हो और वहां के व्यापारियों को और नुक्सान न हो। श्री पंकज सिंह ने कहा की वह जल्द इस मसले पर प्राधिकरण से बात करेंगे और ज़रूरत पड़ने पर भंगेल सलारपुर आदि क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। इस दौरान भंगेल मोबाइल मार्किट एसोसिएशन से श्री कुलदीप चौहान , नोवरा महासचिव श्री पुनीत राणा , श्री मोहित सिसोदिया एवं दिनेश सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।