नोएडा – ग्रेटर नोएडा के इन गुंडों को एसएसपी ने डीएम को भेजी रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा : जनपद गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में 10 और गुंडों को जिला बदर किये जाने की रिपोर्ट एसएसपी लव कुमार ने डीएम को भेजा है। रिपोर्ट में प्रेमपाल पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी रामपुर फतेहपुर थाना दादरी, मनोज पुत्र नैपाल सिंह ग्राम मुरशदपुर थाना इकोटेक-प्रथम, कालूराम पुत्र उत्तमचन्द्र, मौ0 पंजावियन कस्बा व थाना दादरी, रोहित पुत्र विजयपाल मौ0 गौतमपुरी थाना दादरी, ऋषिपाल पुत्र महेन्द्र सिंह ग्राम रामपुर फतेहपुर थाना दादरी, बबल उर्फ बलवीर पुत्र श्याम सिंह ग्राम डावरा थाना दादरी, मनजीत पुत्र सुखबीर ग्राम डावरा थाना दादरी, खीलार पुत्र महेन्द्र सिंह ग्राम रामपुर फतेहपुर थाना दादरी, इदरीश पुत्र भूरे ग्राम मौ0 कटहेरा रोड थाना दादरी, संदीप पुत्र बावूराम लूहारली थाना दादरी, जिला गौतमबुद्धनगर को जिला बदर करने की रिपोर्ट भेजी गयी है।