कोर्ट ने थाना प्रभारियों समेत 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश
ग्रेटर नोएडा: जिला गौतमबुद्धनगर कोर्ट सूरजपुर ने एक मामले में राहुल निवासी बोड़ाकी का आवेदन स्वीकार करते हुए कासना पुलिस को मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
आवेदन का प्रार्थी राहुल निवासी बोड़ाकी ने एंटी एक्सटॉर्शन सेल के प्रभारी अजय शर्मा और थाना कासना प्रभारी जीतेन्द्र और अन्य 8 पुलिसकर्मियों पर झूठे मांमले में फंसाने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। राहुल का कहना है ओमवीर नाम के शख्स ने एक साईट पर 16 लाख में शटरिंग का ठेका लेकर उसे व उसके दोस्त अमन को 9 लाख 50 हज़ार में ठेका दे दिया। मई 2017 तक उसने पूरा कार्य समाप्त कर दिया।
इसका उन्हें ओमवीर की ओर से कुछ भुगतान किया गया। शेष लगभग 6 लाख 8 हज़ार का भुगतान शेष था। बार -बार मांगने के बावजूद उन्हें शेष भुगतान नहीं मिल रहा था। राहुल का आरोप है ओमवीर ने पुलिस के साथ मिलकर साजिश रची और उसके खिलाफ धरा 386 और आर्म्स एक्ट के झूठे मुक़दमे में दर्ज करा दिए । जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर उससे मारपीट की गयी और जेल भेज दिया। इधर एसएचओ कासना प्रभारी जीतेन्द्र का कहना है राहुल , ओमवीर से रंगदारी मांग रहा था। शिकायत मिलने पर राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था ।