बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में उकेरी पर्यावरण संरक्षण सम्बंधित कलाकृतियां
ग्रेटर नोएडा : अपना अधिकार जनहित समिति द्वारा पर्यावरण सुरक्षा पर चल रही मुहिम के अंतर्गत पताड़ी ग्राम एनटीपीसी के पास स्थित महाराणा प्रताप जूनियर हाई स्कूल में कला प्रतियोगिता आयोजन किया गया जिसमे स्कूल के सेकड़ो बच्चो ने अपनी कला से पर्यावरण से सुरक्षित रखने का उपाय अपने ड्राइंग सीट पर दिखाया साथ उन बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए तथा अपने जन्मदिन पर एक एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया ।इस अवसर पर समिति परिवार से टैक्स एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय, एडवोकेट सचिन सिसोदिया, रितिक शर्मा ,एडवोकेट शर्मा एडवोकेट शालू शर्मा ,एडवोकेट ललित सिसोदिया ,अनन्या शर्मा, सुरभि ,आदि उपस्थित रहे । स्कूल परिवार से पंडित दीनदयाल शर्मा जी ,रमेश ,देवेश सिसोदिया ,अरुण जी ,दीपक नरेंद्र, देवेंद्र कुमार, रितिका आदि अध्यापक उपस्थित रहे।