निर्माणाधीन ट्रीलियम डाटा सेंटर पर क्रेन की रस्सी टूटने से हादसा, नीचे खड़े दबे मजदूर, एक की मौत, पांच घायल
नोएडा : कोतवाली सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन ट्रीलियम डाटा सेंटर पर उस समय एक बड़ा हादसा हो गया, जब निर्माण में इस्तेमाल होने वाला समान लिफ्ट से उपर चढाने जाने के दौरान क्रेन का रास्सा टूट गया जिस से लोड किया हुआ समान सीधे नीचे खड़े मजदूरों आ गिरा. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए जिन्हें एक मजदूर की मौत हो गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
सेक्टर 132 प्लॉट नंबर 11, 12, 13, निर्माणाधीन ट्रीलियम डाटा सेंटर के पर लगी इसी क्रेन का रास्सा टूट जाने से लोड किया हुआ समान सीधे नीचे आ गिरा. एडीसीपी नोएडा ज़ोन आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना सेक्टर-126 क्षेत्र के सेक्टर-132 में ट्रीलियम डाटा सेंटर का निर्माण कृष्णा बिल्ड स्टेट कंपनी कर रही है. इमारत में नीचे से निर्माण सामग्री ऊपर पहुंचाने के लिए लगाई गई क्रेन की रस्सी शुक्रवार दोपहर को टूट गई, जिससे क्रेन नीचे आ गिरी। इमारत के नीचे काम करे पांच मजदूर इसकी चपेट में आ गए और क्रेन के नीचे दब गए। द्विवेदी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां संतोष यादव की मौत हो गई। जबकि अशोक कुमार, कुमोद राय, कुमोद कुमर और दिनेश यादव को इलाज जेपी हॉस्पिटल में चल रहा है. जिनकी हालत गम्भीर बताई जा रही है.
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है.