अपना अधिकार जनहित समिति ने बच्चों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक
ग्रेटर नोएडा : अपना अधिकार जनहित समिति के द्वारा पर्यावरण शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत आज 9 सितंबर को रितु कान्वेंट स्कूल ब्रह्मपुरी दादरी गौतम बुध नगर में पर्यावरण सुरक्षा पर कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।साथ ही बच्चो को पर्यावरण सुरक्षा व पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाने व उनकी देखभाल के लिये जागरूक किया गया।इसके साथ ही सभी बच्चों से कहा गया कि अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं उसकी देखभाल भी करे ,आगे आने वाले समय मे आपके द्वारा लगाया गया पौधे सभी को साफ हवा देने में साहयक होंगे।इस अवसर पर समिति परिवार से टैक्स एडवोकेट अभिषेक मैत्रेय, महेश शर्मा,कुलदीप सिंह,रितिक शर्मा,एडवोकेट वंदना शर्मा, एडवोकेट शालू शर्मा,अनन्या शर्मा ,सुरभि,पवित्रा शर्मा,एडवोकेट सचिन शिशोदिया आदि रितु कॉन्वेंट स्कूल परिवार से चंचल शर्मा,संगीता शर्मा,रीता भाटी,कल्पना सिंघानिया,शिवानी वर्मा,मानशी मित्तल,प्रिया तोमर,प्रज्ञा,सुभाष शास्त्री,अंजलि शर्मा,प्राची शर्मा मौजूद रहे।