गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर एवं नेत्रदान-अंगदान जागृति अभियान का आयोजन

ग्रेटर नोएडा: आज लक्ष्मी नारायण मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट, नोएडा और राष्ट्रीय सेवा योजना, गौतम बुद्ध विश्विद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर एवं नेत्रदान-अंगदान जागृति अभियान का आयोजन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ आई सी टी में प्रातः 09.00 बजे से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति महोदय प्रो0 रविन्द्र कुमार सिन्हा जी के कर-कमलों द्वारा, प्रो0 संजय कुमार शर्मा,अधिष्ठाता, स्कूल ऑफ आई सी टी, डॉ0 सुशील कुमार, कार्यक्रमसमन्वयक, रा0 से0 यो0 , डॉ0 भावना जोशी, कार्यक्रम अधिकारी, इकाई-1, डॉ0 नगेन्द्र सिंह, डॉ0 समर रकशीन, कार्यक्रम अधिकारी, इकाई-2, डॉ0 प्रकाश चंद्र दिलारे, डॉ0 प्रियंका सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, इकाई-3, डॉ0 विवेक कुमार मिश्रा, प्रभारी निदेशक कार्य संकाय सदस्य डॉ0 एम0 ए0 अंसारी, डॉ0 अक्षय कुमार सिंह, डॉ0 अनुराग सिंह बघेल, डॉ0 उपमा सिंह, डॉ0 विमलेश कुमार राय, डॉ0 संदीप सिंह राणा, सिस्टम मैनेजर, श्री विक्रम सिंह, नर्सिंग सुपरवाइसर, जी बी यू डिस्पेंसरी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली और राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कासना के चिकित्सक दल, विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गणों, और स्वंयसेवकों के उपस्थिति में हुआ।

माननीय कुलपति महोदय ने छात्रों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया एवं उनको इससे समाज को पहुचने वाले लाभ को बताते हुए आयोजन में सहभागिता हेतु उनका उत्साहवर्धन किया तथा कार्यक्रम आयोजन कर्ताओ को शुभकामनाएं दी।

तद्पश्चात रक्तदान हेतु 225 से अधिक की संख्या में लोगों ने पंजीकरण कराया।

पंजीकृत 240 रक्तदाताओं में से चिकित्सकीय परीक्षण में सफल पाए गए रक्तदाताओं में से 100 यूनिट रक्त, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली को एवम 68 यूनिट राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कासना को रक्तदान किया गया।

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कासना के निदेशक ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता जी और लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट के योजना प्रबंधक डॉ0 ए0 के0 गुप्ता जी ने शिविर के दौरान उपस्थित होकर छात्रों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

विश्वविद्यालय के शिक्षकगण डॉ0 जे0 पी0 मुयाल, डॉ0 नवीन कुमार, डॉ0 नीना सिंह, डॉ0 स्वाति सिंह, सिस्टम मैनेजर, डॉ0 संदीप सिंह राणा, स्कूल ऑफ आई सी टी के कर्मचारीगण श्री अनमोल नागर, श्री हिमांशु सैनी, श्री रविंदर कुमार, श्री संजीव कुमार आदि ने छात्रों को प्रेरित करते हुए स्वंयसेवकों और छात्र-छात्राओं के साथ स्वंय भी रक्तदान किया।

सहयोगी ट्रस्ट और संस्थान की ओर से
रक्तदाताओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र, वालंटरी ब्लड डोनर कार्ड और पुरस्कार प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम में आमंत्रित सभी लोगों और रक्तदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।

पूर्व में भी विश्वविद्यालय औऱ उक्त ट्रस्ट के संयुक्त सहयोग से नोएडा स्टेडियम में में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है।

रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक और सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने शिविर प्रबंधन, स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन व देखरेख किया।

शिविर आयोजन और संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मठ स्वंयसेवक मुख्य रूप से वानी अग्रवाल, ज्योति, राशि शर्मा, अदिति, बालाजी प्रसाद पांडेय, स्वीटी, आरजू ने सहयोग किया।

शिविर समापन पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 सुशील कुमार ने माननीय कुलपति महोदय को शिविर आयोजन के अनुमति एवम मार्गदर्शन हेतु, ट्रस्ट के योजना प्रबंधक और दोनों संस्थांनो के प्रमुखों को शिविर में चिकित्सकीय और अन्य आवश्यक सहायता के लिए, प्रो0 संजय कुमार शर्मा, अधिष्ठाता, स्कूल ऑफ आई सी टी को स्कूल में शिविर को आयोजित कराने में आवश्यक सुविधाओं और कर्मचारियों सहित सहयोग प्रदान हेतु, सदैव से योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों के संचालन के प्रेरणास्रोत डॉ0 मनमोहन सिंह शिशौदिया, प्रभारी, छात्र कल्याण महोदय को मार्गदर्शन हेतु, डॉ0 विश्वास त्रिपाठी, कुलसचिव महोदय को प्रशाशनिक और वित्तीय अनुमति हेतु, डॉ0 विवेक कुमार मिश्रा, प्रभारी, निदेशक कार्य को विश्वविद्यालय के सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने हेतु, समस्त कार्यक्रम अधिकारियों औऱ नर्सिंग सुपरवाइजर,अन्य अधिकारी कर्मचारीगणों, विशेष रूप से संस्थान के चिकित्सक दल और स्वंयसेवकों को शिविर आयोजन में सहयोग तथा प्रतिभाग हेतु आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस प्रकार के आयोजनों से जरूरतमंदों को रक्त की उपलब्धता के साथ साथ विश्वविद्यालय के ख्याति में भी वृद्धि होगी।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा में लेवरेज एजुकेशन फेयर का आयोजन किया
शारदा यूनिवर्सिटी में बोले डॉ एम. पी पूनिया, छात्रों को डिग्री होल्डर से ज्यादा स्किल्ड और नॉलेज होल...
ग्रेटर नोएडा : कोरोना पॉजिटिव महिला समेत दो और मरीजों की GIMS के डॉक्टरों ने बचाई जान
एनआईईटी में साइबर तकनीकी पर कार्यशाला का आयोजन
एकेटीयू द्वारा समय पर दाखिलों की अनुमति न देना ,कॉलेज प्रबंधन व छात्रों के लिए बना चुनौती, जल्द निका...
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को योगी आदित्यनाथ सरकार का बड़ा तोहफा, कोचिंग फ्री
पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा बना अभियान, परीक्षार्थी बच्चों ने कैनवास पर उकेरा एग्जाम वॉरियर्स के 3...
ग्रेटर नोएडा के GIMS अस्पताल मेडिकल छात्रों की बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अनुसंधान कार्यों के क्षेत्र ...
शारदा विश्वविद्यालय के आंतरिक परीक्षा में पूछे गए सवाल पर विवाद, जांच कमेटी गठित , प्रश्न पत्र बनाने...
ग्रेटर नोएडा के स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, देखें झलकियाँ
गलगोटिया कॉलेज में महिला शक्ति को प्रोत्साहन देने के लिये ‘‘अनन्ता’ नामक सुंदर कार्यक्रम आयोजित
आईआईएमटी कॉलेज समूह में दो दिवसीय इवोल्यूशन एक्सपो-22 कल से
जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल: ऑनलाइन ज़ूम इवेंट होली के रंग बच्चों के संग
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण साल 2022 की उपलब्धियां और लक्ष्य
GBU की प्रोफेसर डॉ. संध्या तरार यंग रिसर्चर अवार्ड हुई सम्मानित बेस्ट
कोरोना अपडेट: जानिए गौतमबुद्ध नगर का क्या है हाल