ग्रेनो प्राधिकरण के पास प्रणाली का हुआ विरोध, फेडरेशन आरडब्लूए ने शहर की समस्याओं को लेकर एडीएम वित्त को सौंपा ज्ञापन
फेडरेशन ऑफ आर0डब्ल्यू0ऐज़ ग्रेटर नोएडा के 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के द्वारा ग्रेटर नोएडा शहर की समस्याओं ,माँगो व प्राधिकरण में ई पास की गलत परम्परा के विरुद्ध माननीय औधोगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल नन्दी के नाम का ज्ञापन ए०डी०एम वित्त सुश्री वंदिता श्रीवास्तव को सौपा गया ।
फेडरेशन उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया कि आज ज्ञापन के माध्यम से ग्रेटर नोएडा शहर की प्रमुख मांगे व समस्याएं रख रही है यह की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से फेडरेशन पिछले 3 माह से लगातार बैठक की मांग कर रही है जिसको मुख्य कार्यपालक लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं और प्राधिकरण के अंदर निरंतर वीआईपी कल्चर को बढ़ावा दिया जा रहा है बाबू स्तर के अधिकारी से मिलने के लिए भी आरडब्लूए पदाधिकारी अध्यक्ष प्राधिकरण में जाने के लिए पास के लिए घंटों लाइन में लगते है इस व्यवस्था से ग्रेटर नोएडा शहर के निवासी, किसान ,आरडब्ल्यूऐज के पदाधिकारी अत्यंत परेशान व शहर वासियों में काफी रोष है अगर यह पास वाला सिस्टम जल्द ही बंद नहीं हुआ तो प्राधिकरण के दोनों गेटों पर तालाबंदी शहर के आर डब्लू ऐज के द्वारा की जाएगी इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर महासचिव दीपक कुमार भाटी उपाध्यक्ष श्री आलोक नागर , डॉ राकेश चपराना, श्री सुधीर चौधरी आदि उपस्थित रहे।