सिद्धपीठ बाला जी धाम में बड़ा मंगल धूमधाम से मनाया गया
सेक्टर 135 स्थित सिद्धपीठ बालाजी धाम में बड़ा मंगल धूम धाम से मनाया गया। महंत मुकेशानंद गिरी महाराज ने हनुमान जी का अभिषेक कर चोला चढ़ाया और श्रृंगार किया। हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाया गया तदोपरांत आरती हुई। भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
राघवेंद्र दुबे ने बताया कि बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन हनुमान जी की विशेष पूजा होती है। ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की भेंट पहली बार अपने आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से हुई थी।बड़े मंगल को हनुमान जी की आराधना से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते है और मंगल ही मंगल होता है । व्रत करने से धन धान्य की वृद्धि के साथ नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव समाप्त हो जाता है।
इस अवसर पर महंत मुकेशानंद गिरी महाराज, भोला गिरी जी, सुजान दास, शिवप्रकाश गिरी, बबलू चौहान, बिजेंद्र चौहान सहित तमाम भक्तजन मौजूद रहे।