जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सुनहरा मौका, यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना कल
ग्रेटर नोएडा। अगर आप जेवर एयरपोर्ट के आसपास अपना आशियाना बनाने की सोच रहे हैं तो आपका यह सपना जल्द पूरा होगा। दरअसल, यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) बुधवार को आवासीय भूखंड योजना निकालने जा रहा है।
60 वर्ग मीटर से 2000 वर्ग मीटर तक के होंगे भूखंड
इस योजना में 60 वर्ग मीटर से लेकर 2000 वर्ग मीटर तक के 477 भूखंड होंगे। योजना में सात अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका मिलेगा। इसके लिए 15 नवंबर को योजना का ड्रा होगा। योजना में शामिल भूखंड सेक्टर 16, 17, 18 और 20 में हैं।
भुगतान के लिए मिलेंगे ये विकल्प
- भूखंडों की कीमत का भुगतान करने के लिए अलग-अलग विकल्प मिलेंगे।
- एकमुश्त भुगतान करने वालों को भूखंड आवंटन में प्राथमिकता दी जाएगी।
- इसमें 50 प्रतिशत राशि का एकमुश्त और शेष 50 प्रतिशत का किस्तों में भुगतान करने वालों को दूसरी प्राथमिकता दी जाएगी।
- वहीं 30 प्रतिशत एकमुश्त और 70 प्रतिशत राशि किस्तों में भुगतान करने वालों को लाटरी के तहत अंत में मौका दिया जाएगा।
स्कीम के लिए ऐसे करें आवेदन
- YEIDA की प्लाट योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें।
- यहां पर मांगी गई जानकारी भरें।
- इसके बाद फिर लॉगिन पर क्लिक करें।
- लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपको अप्लीकेशन फार्म दिख जाएगा।
- इस फार्म पर सारी जानकारी भरने के बाद सेव करें और नेक्ट टैब पर क्लिक करें।
- यह प्रक्रिया पूरी करने पर आपका अप्लीकेशन सुरक्षित हो जाएगा।
उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कई वर्षों के बाद नई आवासीय और वाणिज्यिक भूखंड योजना शुरू कर रहा है। योजना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि इससे पहले तक यह स्कीम यूपी रेरा की वजह से लटकी हुई थी।