ग्रेनो क्षेत्र के विभिन्न स्कूल के प्राचार्यों ने किया नई शिक्षा नीति 2022 पर मंथन

ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के स्कूल लीडरों के लिए भारतीय प्रिंसिपल नेटवर्क द्वारा आयोजित आई. पी. एन. मंथन (एनईपी 2022) नीति कार्यान्वयन

ग्रेटर नोएडा के स्कूल लीडर 2022 में इसकी घोषणा के बाद ‘एनईपी 2022 कार्यान्वयन’ पर चर्चा करने के लिए 03 सितंबर, 2022 को आई.पी.एन. सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ग्रेटर नोएडा में एनईपी 2022 कार्यान्वयन पर आईपीएन मंथन (एनईपी 2022) राष्ट्रव्यापी संवाद का आयोजन किया गया। यह 20वाँ भारतीय शहर था जो आईपीएन स्थापना के तत्वावधान में इंडियन प्रिंसिपल्स नेटवर्क द्वारा आयोजित इस राष्ट्रव्यापी संवाद की मेजबानी कर रहा था। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 50+ स्कूल नेताओं ने इकट्ठा होकर एनईपी 2022 को राष्ट्रीय स्तर पर सफल बनाने की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर विचार-विमर्श किया। संवाद के ग्रेटर नोएडा चरण में 02 पैनल चर्चाएं होंगी जहाँ स्कूल के नेता एनईपी 2020 कार्यान्वयन अपनाई जाने वाली सर्वोत्तम प्रथाओं पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। नोएडा और आसपास के विद्यालय प्रतिनिधि अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम में हमारे साथ जाने-माने नेता शामिल होंगे

आई.पी.एन इंडिया फॉर्म के बारे में : वर्ष 2016 में स्थापित, भारतीय प्रिंसिपल नेटवर्क (आई.पी.एन) विद्यालय प्रतिनिधि भारत का अग्रणी ‘ज्ञान नेटवर्क’ है, जिसे विचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान के लिए ज्ञान मंच के रूप में कार्य करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है, जो नेटवर्किंग और सहयोग के लिए भारत के अग्रणी मंच के रूप में तेजी से उभरा है। 8,500 से अधिक विद्यालय प्रतिनिधियों, 25 स्थानीय अध्यायों और 50 से अधिक क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विचार-विमर्शो की मेजबानी की गई और देश भर के स्कूल नेताओं ने नेटवर्क का हिस्सा बनकर इसे स्कूल के नेताओं के लिए एक निश्चित मंच बना दिया।

इंडियन प्रिंसिपलनेटवर्क (आईपीएन) के संस्थापक और मॉडरेटर गौरव यादव ने देश भर में इस तरह के कार्यक्रमों की मेजबानी करने के अपने उद्देश्य को साझा किया क्योंकि उनका मानना है कि भारत की वास्तविक क्षमता तब वास्तव में सामने आएगी जब हमारे स्कूल के नेता एनईपी 2022 द्वारा अनुशंसित सर्वोत्तम दिशानिर्देशों का पालन कर रहे होंगे।

क्षेत्र के शीर्ष नेताओं ने ऐसा माहौल बनाने की दिशा में आने वाली चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की। पिछले सात महीनों में चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, पुणे, देहरादून, जम्मू, लखनऊ, चेन्नई, कोलकाता, ग्वालियर, रांची, हैदराबाद, रायपुर, जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, गुड़गांव, कानपुर और इंदौर में सम्मेलन तथा संवाद आयोजित किए गए थे। ग्रेटर नोएडा और उसके आसपास के विद्यालय प्रतिनिधि अपने विचार साझा करेंगे। कार्यक्रम में हमारे साथ शामिल होंगे प्रख्यात सदस्य

सुश्री सुप्रीति चौहान (प्रिंसिपल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, गौतमबुद्ध नगर, नोएडा)

सुश्री पूजा बोस (प्रिंसिपल, पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल, ग्रेटर नोएडा)

डॉ. शरबरी बनर्जी (प्रिंसिपल, एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन, ग्रेटर नोएडा वेस्ट)

सुश्री शर्मिला चटर्जी (प्रिंसिपल, बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा) सुश्री रेणु चतुर्वेदी (निदेशक, दिल्ली पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा) डॉ अमृता वोहरा ( निदेशक शिक्षा, जी. ई. एम.एस.इंटरनेशनल स्कूल, गुड़गांव) सुश्री रैना कृष्णात्रे (प्रिंसिपल, डी.डब्ल्यू.पी.एस., ग्रेटर नोएडा) सुश्री कीर्ति टंडन (प्रिंसिपल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट) डॉ. प्रियंका मेहता (प्रिंसिपल, सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट) सुश्री अंजलि जैन ( निदेशक, सफायर इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा) सुश्री अदिति रॉय बसु (प्रिंसिपल, ग्रैंड्स इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा) सुश्री दीप्ति शर्मा (प्रिंसिपल, प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर)

सुश्री शर्मिला चटर्जी (प्रिंसिपल, बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा) सुश्री रेणु चतुर्वेदी (निदेशक, दिल्ली पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क, गौतम बुद्ध नगर, नोएडा) डॉ अमृता वोहरा ( निदेशक शिक्षा, जी. ई. एम. एस. इंटरनेशनल स्कूल, गुड़गांव) सुश्री रैना कृष्णात्रे (प्रिंसिपल, डी.डब्ल्यू. पी. एस., ग्रेटर नोएडा) सुश्री कीर्ति टंडन (प्रिंसिपल, सेंट जेवियर्स हाई स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट) डॉ. प्रियंका मेहता (प्रिंसिपल, सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट) सुश्री अंजलि जैन (निदेशक, सफायर इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा) सुश्री अदिति रॉय बसु (प्रिंसिपल, ग्रैंड्स इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा) सुश्री दीप्ति शर्मा (प्रिंसिपल, प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर)

यह भी देखे:-

हरलाल में दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर कल 7 अप्रैल से
रंग-बिरंगे यादों के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय "मीडिया मेला- 2019"
लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हुआ दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का सफल आयो...
कॉलेज परिसर में औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करेगा लॉयड कॉलेज
नुक्कड़ नाटक के जरिए गलगोटिया के कानून के छत्रों ने ग्रामीणों को विधिक अधिकार के प्रति जागरूक किया
रेयान ग्रेटर नोएडा IAE अवार्ड 2024 से सम्मानित
शिक्षक पर्व 2021: NEP के कई पहल लांच, पढें पूरी रिपोर्ट
बिहार कांग्रेस : कन्हैया, राहुल और प्रशांत की हुई दो बार मुलाक़ात, क्या पक रहा है पढें पूरी रिपोर्ट
यूनाइटेड कॉलेज में पायथन के साथ मशीन लर्निंग पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन
जी.डी. गोयनका स्कूल क्रिसमस कार्निवल में " Raftaar (rapper) " का होगा Live Concert
गलगोटियास विश्वविद्यालय में आयोजित “विक्रम साराभाई अंतरिक्ष प्रदर्शनी” का हुआ शुभारम्भ
नारायणा ई टेक्नो स्कूल ग्रेटर नोएडा शाखा का वार्षिक समारोह हुआ आयोजित
केदारनाथ में पीएम मोदी: तबाही के बाद फिर उठ खड़ा हुआ केदारधाम
ITS DENTAL COLLEGE : विश्व ओरल एवं मैक्सिलोफेसियल सर्जन डे का आयोजन
GIMS में "मातृ एवं नवजात आपात स्थिति" पर प्रशिक्षण
किसान मजदूर आदर्श इंटर कॉलेज, रिठौरी के पदक विजेताओं का भव्य सम्मान समारोह