एनआईटी में सॉफ्ट कम्प्यूटिंग पर कार्यशाला
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नाॅलेज पार्क में स्थित एन.आई.ई.टी. काॅलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन डॉ ऐ. पी. जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के अधिष्ठाता डॉ कर्मवीर आर्य ने किया। अध्यापकों के साथ ही छात्र और छात्राओ को दो दिवसीय कार्यशाला में साॅफ्ट कंप्यूटिंग में मैटलैब साफ्टवेयर के फायदों को बताया गया।
ग्रेटर नॉएडा के एन.आई.ई.टी. काॅलेज में मैटलैब में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ । डॉ कर्मवीर आर्य ने ग्रेटर नॉएडा के विभिन्न संस्थानों से आये अध्यापकों को मैटलैब सॉफ्टवेयर की बारीकियों के बारे में बताया । उन्होने इस सॉफ्टवेयर बारे बताया कि इसकी विशेषता यह है कि इसे न केवल गणित की सरल संख्यात्मक समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रयोग किया का सकता है बल्कि शरीर की बीमारियों की पहचान, बायोमेट्रिक से व्यक्ति की पहचान, आवाज से व्यक्ति की पहचान, रोबोट्स की सुरक्षा प्रणालियों पर नियंत्रण के साथ क्रोमोजोम से व्यक्ति की पहचान के लिए भी किया जा सकता है।
इस मौके पर एन.आई.ई.टी. के निदेशक डॉ अजय कुमार, निदेशक (प्रोजेक्ट्स एंड प्लानिंग) डॉ पी. पचैरी, अधिष्ठाता डॉ एन.राजेश मेथीवन, डॉ वी.. के पांडेय, प्रो. विनीत वर्मा, प्रो रितेश रस्तोगी तथा विभागाध्यक्ष डॉ सोमेश कुमार, डॉ सतेंद्र शर्मा, डॉ प्रशांत मुखर्जी, डॉ चंद्रशेखर यादव, डॉ चन्दन कुमार, डॉ संजय गैरोला तथा 30 शिक्षकगण उपस्थित रहे।