रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने अध्यापिकाओं को किया सम्मानित
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा टीचर्स डे के शुभ अवसर पर सावित्री बाई फुले बालिका इंटर कॉलेज, कासना ग्रेटर नोएडा में शिक्षा प्रदान कर रही अध्यापिकाओ प्रीति फौगाट , सुधा , रुचिका ककर , ऋतु शर्मा , अलका सैनी ,अनामिका गर्ग ,अर्चना कौल जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की।
रोटेरियन पवन भाटी ने बताया कि क्लब द्वारा स्कूल में अध्यापिकाओ की सुविधाओं के लिये पंखे व ठंडे पानी के लिए डिस्पेंसर भेंट किये गये।
इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष विजय शर्मा, अतुल जैन, शैलेश वार्ष्णेय, सौरभ बंसल, के के शर्मा, अमित राठी, पवन भाटी, अरविंद भाटी, प्रदीप जैन, आशुतोष अग्रवाल, रंजीत सिंह व अन्य रोटेरियन उपस्थित रहे