ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ग्रेटर नोएडा, मे हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस
ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के प्रांगण मे शिक्षक दिवस समारोह बहुत उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया । इस अवसर पर ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन डा विनोद सिंहजी ,शिक्षाविद प्राचार्य डॉ लोकेश शर्मा जी, शिक्षा विद डॉक्टर
राजेश्वरी सिसोदिया, मीडिया प्रभारी डॉक्टर एन सी शर्मा , संस्कृति विभाग की इंचार्ज श्री मती ज्योत्सना जी सहित संस्थान के सभी सदस्यों, ने शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा हुआ चेयरमैन डॉ विनोद सिंह जी ने अपने संक्षिप्त भाषण में सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के प्रति शिक्षकों के कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों के विषय में विस्तार से बताया, प्राचार्य डॉ लोकेश शर्मा जी ने शिक्षकों के महत्व के बारे में समझाया तथा बताया कि चाणक्य ने कहा था शिक्षक की गोद में प्रलय एवं निर्माण दोनों ही पलते हैं वह समाज को जैसा चाहे बनाने की क्षमता रखता है शिक्षक साधारण नहीं असाधारण होते हैं , शिक्षकों को सदैव विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए तत्पर रहना चाहिए,कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान एवं अल्पाहार का वितरण हुआ।