“आई आई टी रुड़की एलुमनी एसोसिएशन नोएडा द्वारा टैलेंट हंट और गेट टुगेदर का आयोजन”
आई आई टी रुड़की संस्थान की 175 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर ,आज दिनांक 4, सितंबर 2022 को, जी एन आई ओ टी कैंपस में आई आई टी रुड़की एलुमनी एसोसिएशन नोएडा द्वारा ,टैलेंट हंट और गेट टुगेदर का आयोजन किया गया I
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश और कार्यक्रम के निर्देशक श्री अजय भल्ला ने बताया कि इस आयोजन का उद्देस्य ,सभी एलुमनी परिवारों को जोड़ना है । टैलेंट हंट द्वारा परिवार के सदस्यों की विभिन्न कलाओं को प्रोत्साहन मिलेगा l
एलुमनी एसोसिएशन का नोएडा चैप्टर, इस क्षेत्र में स्थित एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस और आई आई टी रुड़की के प्रोफेशनल्स और एंटरप्रेन्योर के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाने में ,कार्यरत है ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन ,एसोसिएशन के सचिव नारायण राव एवं कार्यकारिणी के सदस्य सुशील कुमार, विनोद कुमार,कुशल पाल,विनोद सिंह ,अनुराग जैन ,रवींद्र तेवतिया की देख रेख में हुआ।
प्रिंसिपल जी एन आई ओ टी इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज डॉ सविता मोहन जी का कार्यक्रम को संपन्न कराने में विशेष सहयोग रहा l