बाल गणपति ने श्रद्धालुओं का मन मोहा गौर सिटी के 14वें एवेंन्यू में भव्य गणपति उत्सव का आयोजन

गौर सिटी के 14वें एवेंन्यू सोसायटी में गणपति उत्सव के अंतिम दिन रविवार को बाल गणपति ने श्रद्धालुओं का मन मोहा। सोसायटी में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 31 अगस्त को गणपति उत्सव का आयोजन किया गया और 4 सितंबर तक रोजाना सुबह और शाम भव्य आरती के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि 14वें एवेन्यू में 31 अगस्त को भगवान गणपति की मूर्ति की स्थापना के साथ ही गणपति उत्सव आरंभ किया गया। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर तक चले गण​पति उत्सव में ​रोजाना भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सोसायटी के गणमान्य लोग सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए।

सिंह ने बताया कि पहल वेलफेयर फाउंडेशन और रीमो डांस एकेडमी के सहयोग से बच्चों के लिए अद्भुद स्टेज परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नोएडा के एसीपी अरविंद कुमार के साथ-साथ बिसरख के एसएचओ उमेश बहादुर सिंह, वरिष्ठ इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह, इंस्पेक्टर सीपी मिश्रा तथा अन्य पुलिस अधिकारी और क्षेत्र के समाजसेवी बिजेंदर चौहन एवं सुनील खारी उपस्थित हुए।पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रायोजक आईडीएफसी बैंक और गोदरेज इंटीरियो कंपनी ने अपने नए उत्पाद जारी किए।

सिंह ने बताया कि रविवार 4 सितंबर को भागवान गणपति की मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में सोसायटी के गणमान्य लोगों ने भगवान गणपति की मूर्ति को गुलाल लगाकर, गंगनहर (मेरठ रोड, मुरादनगर) में विसर्जित किया।

गणपति बप्पा के पांच दिनों के आयोजन में डीके सिंह, दिव्यांक शास्त्री, राजीव चटर्जी, दीपक चौहान, प्रशांत अवस्थी, आशुतोष सिंह, अंकुर वैश, एसवी त्यागी, एचएन गोयल, डीएस पुंडीर, हिमांशु सिंह, रिया मौर्य, स्मिता श्रीवास्तव, प्रणव मिश्रा, सुभम शास्त्री, मोहित, पंकज अग्रवाल, कुशग्र शर्मा, विलास, चेतन सक्सैना, सूरज कुमार, हर्षित चतुर्वेदी एवम चेतन इत्यादि सोसायटी निवासियों ने सराहनीय सहयोग किया।

यह भी देखे:-

कल का पंचांग, 29 सितंबर 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
आज का पंचांग, 4  अगस्त 2020 , जानिए शुभ व अशुभ मुहूर्त 
पूर्वाचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति सेक्टर 31 द्वारा होगा छठ महा पर्व का आयोजन
नोएडा एक्सटेंशन की अलग -अलग सोसायटियों में कलम दवात पूजा , भगवान चित्रगुप्त पूजा का आयोजन
कल का पंचांग, 5 अगस्त 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
पंचांग- 4 अक्टूबर, 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
कल का पंचांग, 2 मई 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
जानिए क्यों नही लगेगा इस बार ग्रहण का सूतक : पंडित मूर्तिराम आनन्दबर्धन नौटियाल ज्योतिषाचार्य
गुरुदीक्षा एवं श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर आचार्य अशोकानन्द जी महाराज योगीराज (सूर्यवंशी) का जन्मोत...
अनंत चतुर्दशी एवं वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव
गुरुपूर्णिमा पर्व के उपलक्ष्य पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने साधु संत महंतों का किया सम्मान
गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से प्रारंभ हो रहे है, जाने घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
कल का पंचांग, 28 मई 2024, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
कल का पंचांग, 17 जून 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
कल का पंचांग, 9 अप्रैल 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
जानिए, नवरात्र 2017 में माँ दुर्गा का पूजा करने व कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त