लूटपाट का विरोध करने और शोर मचाने पर नीलम शुक्ला की हुई थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

लूटा हुआ मोबाइल फोन, कानों का कुंडल, खून से सने कपड़े और अवैध हथियार बरामद

नोएडा : कोतवाली सेक्टर 63 क्षेत्र में स्थित छिजारसी कॉलोनी में हुई 36 वर्षीय नीलम शुक्ला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नीलम शुक्ला की हत्या लूट पाट का विरोध करने और शोर मचाने पर की थी. पुलिस ने पकडे गये आरोपी के पास से नीलम का लूटा हुआ मोबाइल फोन, कानों का कुंडल, खून से सने कपड़े और अवैध हथियार बरामद किया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में खड़ा आनंद कुमार कासगंज का निवासी है, सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस ने उसे सेक्टर 62 गोल चक्कर के पास से देर रात नीलम शुक्ला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. एडीसीपी नोएडा सेंट्रल साद मियां खान बताया कि कि आनन्द कुमार को किराए पर कमरा चाहिए था। इसके लिए वह गली में घूम रहा था। 31 अगस्त को वह अवधेश के मकान के सामने से निकला। वहां किराए पर खाली का बोर्ड लगा था। ये देखकर वह वापस अपने दोस्त किशनवीर के किराये के कमरे पर रूक गया। एक सितंबर को दोबारा वह सुबह समय करीब साढ़े सात बजे अवेधश के घर गया। उसने बोला कि कमरा किराए पर चाहिए। अवधेश ने मना कर दिया और घर के अंदर चला गया।

एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया की आरोपी काफी देर तक गली में घूमता रहा। अवधेष और उसी मकान में किराए पर रहने वाले और लोगों के आफिस जाने के बाद वह चुपचाप ऊपर के फ्लोर पर जाकर छिप गया। इसके बाद बच्चे भी स्कूल गए। आरोपी आनन्द ने मौका पाकर अवधेश के मकान में घुस गया और लूटपाट करने की कोशिश की। जिसका नीलम ने विरोध करते हुए शोर मचाने लगी, जिससे आरोपी घबरा गया की आसपास के लोग पकड़ न ले. आरोपी ने नीलम पर हथियार से वार कर नीलम की हत्या कर दी और मोबाइल, कानों के कुंडल लेकर फरार हो गया था ।

यह भी देखे:-

कुरियर में आपत्तिजनक सामान होने का दावा कर साइबर ठगो ने महिला से की लाखों की ठगी
रंगदारी न देने पर सपा नेता के पौत्र को अगवा करने की धमकी
चालक को अगवा कर व्यवसायी की लूटी कार
हर्ष फायरिंग के दौरान बच्चे की जान लेने वाले गिरफ्तार
रिटायर्ड फौजी को घर में घुसकर मारी गोली
छत से गिरा, नीचे आते ही लगा बिजली का करंट, मौत
यूपी एसटीएफ ने किया बैंकों को चूना लगाने वाले ठगों को गिरफ्तार , नेपाली करेंसी बरामद
दनकौर पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध शराब चरस सप्लायर
बहन पर बुरी नजर नहीं कर सका बर्दाश्त
कार में बैठाकर लूटपाट करने वाले तीन गिरफ्तार
दलित महिला के साथ दरिंदगी  से रेप का  मुख्य आरोपी गिरफ्तार,  परिजनों ने की फांसी की मांग
अस्पताल में ओटी टेक्नीशियन की मौत
चाकू से गोदकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी कमल गिरफ्तार
पुलिस चौकी के सामने हुई चोरी, व्यवस्था पर उठे सवाल
दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को दबोचा
क्रेडिट कार्ड बंद करने का झांसा देकर खाते से निकाली रकम