ग्रेटर नोएडा में छठ पूजा की तैयारी जोरों पर, जानिए कहां बन रहा है घाट, कहां होगा भोजपुरी कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा : सूर्योपासना के पर्व छठ (CHHATH PUJA 2017 IN GREATER NOIDA) को लेकर ग्रेटर नोएडा में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। घाटों की मरम्मत और सफाई का काम लगभग पूरा हो गया है। सूर्य को पहला अर्घ्य 26 अक्टूबर को दिया जाएगा।
छठ पूजा सेवा समिति के पधाधिकारियों ने आईईसी कॉलेज के सामने स्तिथ छठ पूजा पार्क में बैठक करके व्यवस्था का जायजा लिया। समिति के अध्यक्ष रामजी पांडेय ने बताया बड़ी संख्या में लोग यहाँ पर एकत्र होते हैं , समिति द्वारा हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक आनंद मोहन सिंह ने पर श्रद्धालुओं के सुविधानुसार चीजों को दुरुस्त करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए।
समिति के सांस्कृतिक सचिव महेंद्र यादव ने बताया की छठ के अवसर पर ग़ाज़ीपुर से मशहूर कलाकार बालचरण यादव एवं साथी एवं बनारस की सगीत कलाकार रजनीगंधा भोजपुरी गीतो की छटा बिखेरेंगी। इस अवसर पर सांस्कृतिक बिरहा मुकाबला भी कलाकारों के बीच में होगा।
इधर पूर्वांचल बिहार एसोसिएशन के संयोजक सुनील उपाध्याय ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ पूजा (CHHATH PUJA 2017 IN GREATER NOIDA) का आयोजन आई सी कालेज पार्क में किया जा रहा है। इस वर्ष 26 अक्टूबर की शाम को सूर्य भगवान को पहला अर्घ्य और 27 अक्टूबर की सुबह दूसरा अर्ध्य दिया जायेगा। उन्होंने बताया आई सी कालेज छठ पूजा पार्क की भीड़ को देखते हुए इस वर्ष छठ पूजा का आयोजन सेक्टर ईटा वन में भी किया जा रहा है। इससे पहले 25 अक्टूबर की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमे प्रसिद्ध भोजपुरी गायकों को बुलाया गया है।
योगेंद्र मावी ने बताया सेक्टर ओमीक्रोन-1ए,मे RWA के द्वारा छठ पूजा (CHHATH PUJA 2017 IN GREATER NOIDA) के लिए छठ घाट को तैयार किया गया है।अब सेक्टरवासी पिछली साल की तरह इस साल भी सेक्टर मे ही छठ पूजा करेंगे।