गौर सिटी 14th एवेन्यू सोसाइटी में भव्य गणपति उत्सव का आयोजन
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर 14th एवेन्यू सोसाइटी, गौर सिटी में प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी श्री गणपति जी की स्थापना की गई। गणपति जी का भव्य उत्सव 31th अगस्त 2022 से 4th सितंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा।
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर महिलाओं ने संपूर्ण सोसाइटी में भव्य कलश यात्रा निकालकर, गणपति महाराज का गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया और सैकड़ों निवासियों की उपस्थिति में गणपति जी महाराज की बड़ी ही धूमधाम से स्थापना की गई।
14th एवेन्यू सोसाइटी में गणपति जी के उत्सव के दौरान रोजाना सुबह 8:00बजे और शाम को 8:00बजे आरती का आयोजन और 3rd सितंबर को भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। जिसके साथ-साथ रीमो अकैडमी एवं पहल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों के लिए स्टेज परफॉर्मेंस में डांस, संगीत और ड्राइंग कंपटीशन इत्यादि का भी आयोजन किया।
भव्य गणपति उत्सव के आयोजन में डीके सिंह, राजीव चटर्जी, दीपक चौहान, प्रशांत अवस्थी, आशुतोष सिंह, अंकुर वैश, एचएन गोयल, हिमांशु सिंह, रिया मौर्य, स्मिता श्रीवास्तव, प्रणव मिश्रा, मोहित, पंकज अग्रवाल, कुशग्र शर्मा, विलास, सूरज कुमार एवम चेतन इत्यादि सोसाइटी निवासियों ने सहारनीय सहयोग किया।