ऑटो चालक की गला घोंट कर हत्या, कोतवाली का घेराव
दादरी : कोतवाली क्षेत्र में ऑटो चालक की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के पास फ़ेंक दिया गया। आज सुबह तकरीबन 10 तकरीबन 10 बजे पुलिस को सूचना मिली अज्ञात युवक शव मिला है।पुलिस ने आसपास पूछताछ कर शिनाख्त करने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । बाद में शव की पहचान ऑटो चालक शाहरुख पुत्र उस्मान निवासी बड़ा बाजार दादरी के रूप में हुई है। मृतक के पिता का कहना है कि तीन दिन पहले शाहरुख़ का झगड़ा पड़ोसियों से हुआ था जिसमे उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी। पिता ने तीन लोगो के खिलाफ दादरी कोतवाली में तहरीर दी है। सीओ दादरी पियूष का कहना है प्रथम दृष्टिया प्रतीत होता है हत्या गाला घोंट कर की गयी है। मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। इधर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने दादरी कोतवाली का घेराव किया।