आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्परों ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और धरना दिया
ग्रेटर नोएडा : आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्परों लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रही है। गुरुवार को आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्परों ने अपनी मांगों को लेकर और मानदेय का भुगतान न होने पर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की और धरना दिया इन सभी का कहना है कि यह लगातार शिकायतें कर रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिला प्रभारी एसएस निमेष ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोविड समेत अन्य बीमारियों में भागीदारी निभाई, लेकिन उन कार्यों के मानदेय का आज तक भुगतान नहीं हुआ है। पिछले एक साल से यह लोग इसकी मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। इसकी वजह से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परेशान हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मछला सिंह ने बताया कि उन्हें पोषाहार सेंटर पर नहीं दिया जाता है। किराया लगाकर काफी दूर गोदाम पर जाना पड़ता है। महिलाओं को 40 से 50 किलो वजन खुद उठाना पड़ता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मछला सिंह कहती है कि पिछ्ले दस साल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती नही हुई है एक एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दो से तीन केंद्र संभाल रही हैं, लेकिन उनको सिर्फ 6 हजार तनख्वाह दी जा रही है. जो सहायिकाये वे सेंटर चला रही है लेकिन उनकों भी सहायिका का भुगतान हो रहा उनकी तनख्वाह बढ़ाई जाए। साथ ही कहा कि पोषाहार समय पर गोदाम से आंगनबाड़ी केंद्रों पर पहुंचना चाहिए जिससे की वो खराब न हो। पोषाहार देरी से मिलने पर वह सड़ जाता है और उसके बाद उसे फेंकना पड़ता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह लगातार शिकायतें कर रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सूरजपुर स्थित डीएम कार्यालय पर गुरुवार को उन्होंने चेतावनी दी कि अगर 15 पूरी नहीं होती तो सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन कार्य धरना प्रदर्शन करेंगे.