डीएम बी.एन सिंह ने लगाई चौपाल , ग्रामीणों ने गिनाई शिकायतें

ग्रेटर नोएडा । दनकौर क्षेत्र के बांजरपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय में आज डीएम बी.एन. सिंह एन सिंह ने चौपाल लगाकर गांववासियों की समस्याएं सुनी और समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर डीएम बी.एन सिंह ने चेतावनी दी कि अगर सरकार योजनाओं में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने गड़बड़ी की तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले डीएम बी.एन सिंह ने बांजरपुर गांव के खेतों पर जाकर क्रॉप कटिंग कर उर्वरता की जांच कराई। इस मौके पर गांव के कई लोगों ने शिकायत की कि गांव में जो लोग पात्र हैं उन्हें पैसे ना देकर शौचालय के नाम पर अपात्र लोगों को पैसा दिया गया। इस मामले में डीएम ने तुरंत जांच के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर कुछ लोगों ने शिकायत की कि दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रेबीज का इंजेक्शन नहीं मिलता। इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रैबीज के इंजेक्शन सीएमओ से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर गांव की राजकली व देवेंद्र में शिकायत की कि उन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही है इसके अलावा गांव ग्राम वासियों ने शिकायत की के गांव में बिजली व्यवस्था खराब है। लोड अधिक होने के कारण बिजली काट दी जाती है जिससे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पा रही है। इसके अलावा ग्राम वासियों ने गांव में जर्जर तार और खंभे बदलने की मांग की। जिलाधिकारी ने तुरंत बिजली विभाग को इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस मौके पर अधिकारियों ने क्रॉप कटिंग के बारे में लोगों को जानकारी दी और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। कुपोषित बच्चों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर डीएम\ने विभिन्न लोगों से राशन वितरण पशु चिकित्सा विकलांग प्रमाण पत्र जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी ली और विभिन्न अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिया। इस मौके पर ग्राम वासी बल्ले सिंह ने बताया कि रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध ना होने के कारण दनकौर में एक महिला की मौत भी हो गई। कई महिलाओं ने शिकायत की के शौचालय के नाम पर गांव में गड़बड़ी चल रही है। एक महिला जो गांव की बेटी थी उसने आरोप लगाया कि कितने बार प्रयास के बावजूद उन्हें शौचालय निर्माण के लिए पैसा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

इसके अलावा अधिकारियों ने नरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना एनआरएलएम और सरकार की एंबुलेंस सेवा 108 और 102 के बारे में जानकारी दें। डीएम बी एन सिंह ने स्थानीय लोगों से इस सेवा के बारे में मालूम किया तो लोगों ने बताया कि इस की सेवा से लाभ मिल रहा है और लोग इसका लाभ उठा पा रहे हैं स्था। नीय निवासी विजेंदर सिंह ने बीएन सिंह से स्थानीय समस्याओं के बारे में बताया। इस मौके पर विजेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ लोगों के गांव में राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं इस पर जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। इन सबके अलावा जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से सुरक्षा परिवहन बिजली सभी समस्याओं से रूबरू होकर जानकारी ली और सरकार की योजनाओं को लोगों को बताया और आवाज किया के केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लाभ उठाएं और अगर कोई अधिकारी व कर्मचारी इसमें कोई गड़बड़ करता नजर आए तो तुरंत शिकायत करें। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतम बुद्ध नगर अनुराग भार्गव , परियोजना, निदेशक अवधेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के द्विवेदी ,जिला पंचायत राज अधिकारी डी पी सिंह ,एसडीएम अंजनी कुमार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे

यह भी देखे:-

नॉलेज पार्क बना नशे का अड्डा : एबीवीपी ने डीएम से की शिकायत
कोहरे का कहर : एक दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ी
स्काउट एंड गाइड शिविर में  छात्र-छात्राओं ने लिया प्रशिक्षण
सोसाइटी के पार्क में कुत्तों के झुंड ने बच्चे पर किया हमला, सहमा बच्चा
ग्रेटर नोएडा में आज भोजपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्वांचल बिहार वेलफेयर सोसाइटी करा रहा है आयोजन
विद्यालय में कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए दिलाई शपथ
मनीष का सिद्धू पर फूटा गुस्सा : 'जिनको जिम्मेदारी दी गई वो समझे नहीं
चेतन वशिष्ठ को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् में मिली बड़ी जिम्मेदारी
काली पट्टी बांधकर किसानों ने निकाला विरोध जुलूस
हाईस्कूल इंटर का रिजल्ट घोषित, ये बने गौतमबुद्ध नगर के टॉपर
JEECUP Answer Key 2021: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड
टूटी सड़कों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा विधायक गहरी नींद में सोए हुए हैं : मनोज चौधरी
ग्रेनो के तैराक स्वीमिंग पूल में जल्द सीख सकेंगे तैराकी की बारीकियां, ग्रेनो प्राधिकरण जल्द शुरू करन...
नियमो का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्यवाही
बिना दहेज़ विवाह करने वाला आदर्श परिवार सम्मानित  
भारत की अफसर बिटिया, जिसने इमरान को मुंहतोड़ जवाब दिया