यूपीसीडा और चिटहैरा व अन्य गांवों के किसानों के बीच हुई बैठक , इन मुद्दों पर बनी सहमति
शिवनाडार यूनिवर्सिटी के निर्माण हेतु यूपीएसआईडीसी वर्तमान नाम (यूपीसीडा) द्वारा जमीन अधिग्रहित किए जाने से प्रभावित चिटहैरा आदि गांवों के किसानों को अतिशीघ्र 10% विकसित प्लॉट दिए जाने के सम्बंध में पूर्व में तय कार्यक्रम के अनुसार आज़ शाम 4.30 बजे ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित यूपीएसआईडीसी कार्यालय में यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार शर्मा की उपस्थिति में किसानों और शिवनाडार यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता सकारात्मक रही।
किसानों ने बताया कि उन्हें मिलने वाले 10 % के लिए उचित रास्ता दिए जाने के विवाद के समाधान के लिए कल दिनांक 01 सितम्बर 2022 को तीनों पक्षों (यूपीसीडा एवं शिवनाडार यूनिवर्सिटी और प्रभावित किसान) द्वारा शाम 4 बजे शिवनाडार यूनिवर्सिटी परिसर में दिए जाने वाले भूखंड़ों की प्रस्तावित भूमि पर सामूहिक रूप से उपस्थित रहकर उचित रास्ते हेतु निरीक्षण किए जाने पर सहमति बनी है।
बता दें कि पूर्व में दिनांक वे 20 अगस्त 2022 को प्रभावित किसानों ने उक्त संस्थानों द्वारा वर्ष 2006-07 में अधिग्रहित की जा चुकी जमीन की एवज में मिलने वाले 10% प्लॉट तुरंत दिए जाने की मांग को लेकर चिटहैरा से दादरी तक पैदल मार्च करते हुए तहसील दिवस में पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के नाम शिकायत पत्र भी भेजा था। तहसील दिवस में आए जिलाधिकारी महोदय सुहास एल वाई ने यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक से फोन पर बात कर तीनों पक्षों की वार्ता कराकर समाधान निकाले जाने का सुझाव दिया था।
जिसके क्रम में आज़ बडी संख्या में प्रभावित किसान ग्रेटर नोएडा के कासना स्थित यूपीसीडा कार्यालय में वार्ता के लिए पहुंचे थे।