इंडिया जीआई फेयर और खिलौना-इंडिया टॉयज एंड गेम्स फेयर केपहले संस्करण को प्रतिभागियों और आगंतुकों की बड़ी संख्या से मिली भारी सफलता 

भारत के सदियों पुराने प्रतिष्ठित जीआई उत्पाद और नएइनोवेटिव खिलौने और खेलों ने भारत जीआई मेले और खिलौना मेले में व्यापारिकखरीदारों को रोमांचित किया, आलीशान इंडियाएक्सपो सेंटर और मार्ट में एक साथ हो रहा है आयोजन माननीय प्रधानमंत्रीने शो के लिए शुभकामनाएं भेजींसमापन समारोह मेंगणमान्य अतिथियों, संस्थानों और राज्यबोर्डों का सम्मान किया गया,सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रस्तुति और प्रदर्शन के लिए प्रदर्शकपुरस्कृत  दिल्ली एनसीआर- 28 अगस्त,2022: हस्तशिल्प निर्यातसंवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा  आयोजितइंडिया जीआई फेयर और खिलौना-इंडिया टॉयज एंड गेम्स फेयर के पहले संस्करण केसाथ-साथ इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट लिमिटेड द्वारा आयोजित मां शिशु और एसटीईएमकॉन्फेक्स का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनपुरस्कारों से प्रदर्शकों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केरूप में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार में  उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग केअतिरिक्त सचिव  श्री अनिल अग्रवाल कीगरिमामयी उपस्थिति रही । इस अवसर पर श्री राज के मल्होत्रा,  ईपीसीएच के अध्यक्ष,  श्री राकेश कुमार महानिदेशक ईपीसीएच और आईईएमएल के चेयरमैन;  ईपीसीएच की प्रशासन समिति के सदस्य; और ईपीसीएच के कार्यकारी निदेशकश्री आर के वर्मा भी उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री,श्री नरेंद्र मोदी ने मेलों की सफलता के लिए अपने संदेश मेंइस समय को  ‘मेक इन इंडिया’ इको सिस्टम के प्रत्येक हितधारक के लिए देश को हर क्षेत्रमें आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम करने का एक उपयुक्त समय बताया। मेलों का दौराउत्तराखंड सरकार के समाज कल्याण मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, सड़क परिवहन, एमएसएमई, खादी और ग्रामोद्योग मंत्री श्री चंदन राम दास,उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्रप्रभार) डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा और पूर्व राज्यसभा सदस्य और भाजपा के वरिष्ठ नेताश्री विजय गोयल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति पहले ही कर चुके हैं। इस अवसर पर ईपीसीएच के चेयरमैन श्री राज कुमार मल्होत्रा ने बताया,“खरीदारों ने अच्छी संख्या में दौराकिया और खिलौनों और खेलों और भारत के सिग्नेचर उत्पादों की सोर्सिंग में गहरीदिलचस्पी दिखाई। उन्होंने भारत जीआई मेले के पहले संस्करण में देखने,सीखने, अनुभव और स्रोत के साथ आने पर प्रसन्नता व्यक्त की। खिलौनोंऔर खेलों में, रोबोटिक्स,नए स्टार्ट-अप के उत्पाद, विरासत के खिलौने और लर्निंग और थेरेपी खिलौनों ने बहुत सेआगंतुकों को आकर्षित किया है।”अमरीका सेआए माइल्स शुलमनी के लिए यह यात्रा काफी उपयोगी साबित हुई, जोखिलौनों के आयात और वितरण का काम करते हैं और अपने सोर्सिंग बेस को भारत मेंस्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं। स्पेन के होम उत्पादों के खुदरा विक्रेतारॉबर्टो रेमेरिस भारत जीआई मेले में विविधता और खिलौना में बच्चों के कमरे कीसजावट और सहायक उपकरण देखने के लिए उत्साहित थे। दक्षिणअफ्रीका की एजेट फूरी, जो ऐसे लकड़ी के खिलौनों की सोर्सिंग करने आएहैं, जो बच्चोंके लिए शैक्षिक और लर्निंग का का समर्थन करते हैं। उन्हें खिलौना और एसटीईएमकॉन्फेक्स के माध्यम से अच्छे अवसर प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि, “इंडियाजीआई फेयर में टॉय क्राफ्ट उत्पाद बहुत आकर्षक लग रहे हैं और कारीगर अत्यधिक कुशललग रहे हैं।” खिलौना फेयर में जर्मनी, अमेरिका, दक्षिणअमेरिका, यूके, नीदरलैंड, स्पेन, स्वीडन, ओमान, यूएई औरसीआईएस देशों, तुर्की, श्रीलंका और सिंगापुर के खरीदारों ने शिरकत की।इंडिया जीआई फेयर को अमरीका, कनाडा, तुर्की, मध्य पूर्व, ऑस्ट्रेलिया, यूके, नीदरलैंड, डेनमार्क, इटली, जॉर्डन, सिंगापुर, ब्राजील, कोलंबिया, मैक्सिको, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल, हांगकांग, जापान, कोस्टा रिका और मॉरीशस से खरीदार मिले। अंतरराष्ट्रीय आगंतुकों में सऊदी अरब से टॉयरन;स्वीडन से प्लेबॉक्स; सऊदी अरब से समाको टॉयज व लिजर; दक्षिण अफ्रीका से टाइनी ट्रीटॉयज; अमेरिका से टेक्सास टॉयज डिस्ट्रिब्यूशन; अजरबैजान से जेटा ग्रुप; सिटी सेंटरकमर्शियल कुवैत; हेरिटेज लेस अमेरिका; अल तमीमी समूह ग्रुप; जिरकॉन स्विस फाइन फूडप्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर; ऑन कॉस्ट, कुवैत; पॉली विगल्स दक्षिण अफ्रीका; इंडियाबाजार दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य शामिल हुए।  भारत से आने वाले वॉल्यूम रिटेलर्स में  हैमलीज, आर्चीज, मिंत्रा, इंडिया बाजार, रिलायंस रिटेल, कलारा, लुलु ग्रुप और अमेजन ग्रुप शामिल थे।   ईपीसीएच के महानिदेशक, श्रीराकेश कुमार ने अपने विचार साझा व्यक्त करते हुए कहा कि कैसे भारत में खिलौनानिर्माता तकनीकी रूप से अनुकूल होने के अलावा संस्टेनेबिलिटी के लिए लिए भी उत्सुकहैं। कैसे भारत में खिलौना निर्माता तकनीकी रूप से अनुकूल होने के अलावासस्टेनेबिलिटी कोश्यंट हासिल करने के लिए उत्सुक हैं। कई खिलौना निर्मातारिस्पॉन्सिबल मैन्यूफैक्चरिंग के महत्व को उजागर करने के नए-नए तरीके और निर्माणसामग्री का उपयोग कर रहे हैं। अपनी बात को विस्तार देते हुए  श्री कुमार ने कहा, “विशेषरूप से हमारे टॉय निर्माण क्लस्टर्स में जो शिल्पकार हैं, वोसंस्टेनेबिलिटी की प्रवृत्ति के हामी है, इसके साथ ही वे पर्यावरण केअनुकूल सामग्री का कच्चे माल के तौर पर उपयोग कर हरित पृथ्वी की कोशिशों में अपनाअंशदान कर रहे हैं। वो बांस, टेराकोटा, रिवर रीड, जूट, स्क्रूपाइन, वेस्टपेपर, गन्नाफाइबर, औरकई अन्य टिकाऊ और सस्टेनेबल कच्चे माल का निर्माण में इस्तेमाल कर रहे हैं। यहांतक कि रंग भी प्राकृतिक स्रोतों से ही प्राप्त किए जाते हैं। यह एक ऐसी श्रेणी हैजहां ईपीसीएच के सहयोग और डिजाइन हस्तक्षेप पहल निर्णायक भूमिका निभा रही है। इसकेसाथ ही इस श्रेणी में नए इनोवेशन्स  लगातारदेखे जा रहे हैं।” ईपीसीएच के कार्यकारीनिदेशक श्री आर.के वर्मा ने विचार साझा करते हुए कहा,”प्रदर्शक इस नए मंच से खुश हैं औरभविष्य के संस्करणों के लिए तत्पर हैं,” उन्होंने अपनी बात को आगे बढाते हुए कहा कि एक साथ होनेवाले इन मेलों के आयोजन ने कई क्षेत्रों और उद्योगों में भारत की ताकत की एक सशक्तऔर महत्वपूर्ण झलक पेश की है। इस अवसर पर श्री आर के वर्मा ने बताया कि तीन दिनोंके दौरान 11000 सेअधिक आगंतुकों ने दौरा किया। खिलौना-इंडिया टॉयज एंड गेम्स फेयर बिजनेस के लिएलगभग 22 करोड़ों की सोर्सिंग और इन्क्वायरी के वास्तविक व्यापार में बदलने कीउम्मीद है, जबकिभारत जीआई मेले में, अधिकांश प्रतिभागियों ने जीआई टैग उत्पादों को बेचा और कई व्यावसायिक पूछताछका हिस्सा रहे। प्रदर्शकों में शामिल स्मार्टविटी लैब्स प्राइवेटलिमिटेड से श्री अमित कुमार ने कहा, “इसआयोजन में मिली शानदार प्रतिक्रिया हमें इस भागीदारी के माध्यम से विकास की उम्मीदजगाने के लिए प्रोत्साहित करती है।” हनीबन के वाइस प्रेसीडेंट आपरेशन्स , श्री जतिन सचदेवा, ने कहा, “ यहां पर उत्कृष्ट प्रबंधन और प्रदर्शकों के लिएबेहतरीन सुविधाएं हैं। हमें यहां और अधिक ग्राहकों से मिलने की उम्मीद है।”वाईबाईट के संस्थापक श्री विनीत श्रीवास्तव, ने कहा, “गुणवत्ता की भीड़ और ब्रांडों को बढ़ावा देने, विशिष्ट दर्शकों के साथ संबंध बनाने और नेटवर्क बनानेके लिए यह एक शानदार मंच साबित हो रहा है।” प्रोडिजी सुपर किड्स के सीईओ औरपेरेंटिंग कोच श्री अर्जुन सेठ ने साझा किया, “माँशिशु एक्सपो और एसटीईएम कॉन्फेक्स माता-पिता से जुड़ने और विभिन्न स्कूलों औरशिक्षकों के साथ बातचीत करने का एक बेहतरीन मंच है। मैं भी आयोजक टीम से मिलेसमर्थन से बहुत खुश हूं। दो पैनल चर्चाओं -“जियोग्राफिकल इंडिकेशन(जीआई)-इकोसिस्टम एंड इनीशिएटिव्स फॉर ब्रांड प्रमोशन थ्रू मार्केट लिंकेजेज” और”रीइन्वेंटिंग का फ्यूचर टॉयज-डिजाइन, लर्निंग, क्रिएटिविटी, एंटरप्रेन्योरिशिप”के माध्यम से भविष्य के लिए एक सामूहिक दृष्टि की दिशा में विशेषज्ञता और ज्ञानसाझा किए गए। यहां एकसाथ दो शो और भी आयोजित किए गए- ‘मां-शिशु एक्सपो’, जहां बच्चों के लालन-पालन को लेकरकई उत्पाद, सेवाएं, सपोर्ट, सलाह और टिप्स दी गईं और ‘स्टेम कॉनेक्सपो (STEMconexpo) जिसे एडटेक में मौजूद उभरती हुई तकनीक के प्रदर्शन को सीखने के लिए एक सकारात्मकअनुभव के अवसर प्रदान करके इसके प्रतिभागियों की जिज्ञासा बढ़ाने के लिए डिजाइन कियागया है, इन पर शानदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। समारोह केसमापन में आज गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिष्ठित संगठनों और अनुकरणीय प्रदर्शन केलिए प्रतिभागियों को सम्मानित करने के लिए एक पुरस्कार समारोह भी आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग केअतिरिक्त सचिव श्री अनिल अग्रवाल  नेपुरस्कार प्रदान किए।  सम्मानितहोने वालो में  भारत से जीआई शिल्प कोबढ़ावा देने में उनके समर्पण और प्रयासों के लिए मानव कल्याण संघ, वाराणसी  कीकार्यकारी निदेशक एवं पद्मश्री सम्मानित डॉ रजनी कांत, को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। संस्थागत पुरस्कारकृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) ; मसाला बोर्ड; चाय बोर्ड; कॉफीबोर्ड; आईपीआर संवर्धन और प्रबंधन प्रकोष्ठ (सीआईपीएएम); टॉय एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टीएआई); और भौगोलिक संकेत रजिस्ट्री, भारत सरकार को प्रदान किए गए। थीमैटिक (विषयगत)प्रदर्शन औरसमूह भागीदारी के लिए राज्य पुरस्कार जम्मू और कश्मीर व्यापार संवर्धन संगठन(जेकेटीपीओ); उत्तराखंड हथकरघा और हस्तशिल्प विकास परिषद(यूएचएचडीसी); और विश्वेश्वरैया व्यापार संवर्धन केंद्र (वीटीपीसी), कर्नाटक सरकार को दिया गया।

यह भी देखे:-

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया करेगी उत्तर प्रदेश के 'क्राफ्ट, कुज़ीन और कल्चर' का साक्षात्कार: म...
COVID 19 India News: पिछले 24 घंटे में सामने आए 26 हजार से ज्यादा मामले, 383 लोगों की मौत
यमुना प्राधिकरण : औचक निरीक्षण के दौरान फिर गैरहाज़िर मिले कर्मचारी, हुई कार्यवाही 
कैंटर व ऑटो की भिड़ंत में घायल युवक ने दम तोड़ा
नॉएडा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की जॉइंट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न
प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारा दायित्व है - नरेंद्र श्रीवास्तव
बीटा प्लाजा में जीएसटी पंजीयन जागरूकता अभियान
समूह मंत्री से मिले नेफोमा के पदाधिकारी, प्राधिकरणों की सीबीआई जांच की मांग
ग्रेटर नोएडा सनातन पुरोहित सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा वृहद वृक्षारोपण, अब तक 1000 पौधे रोपित किए
ग्रेटर नोएडा के सभी किसान संगठन एकजुट होकर लड़ेंगे हक की लड़ाई - रविन्द्र भाटी एडवोकेट
संवाद के माध्यम से उद्यमियों ने गिनाई समस्या
देखें, अवैध यूनिपोल का बकाया न जमा करने वाली संस्थाएं की सूची जारी, अवैध यूनिपोल की जानकारी इन नंबरो...
Padma Awards: पं. छन्नूलाल मिश्र को मिला पद्म विभूषण सम्मान, बनारस घराने के सम्मान में हुई बढ़ोतरी
चंद्रयान-3 : रहस्यमयी जानकारियां जुटाने में लगा रोवर प्रज्ञान, इसरो ने साझा की जानकारी
जिन्ना विवाद : बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- यूपी का माहौल खराब कर रही सपा-भाजपा
ग्रेनोवासियों को दिवाली पर मिल जाएगा स्मार्ट एलईडी लाइट का तोहफा