नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2022 : कराटे प्लेनेट गौतम बुद्ध नगर के बच्चों ने झटके कई पदक
ग्रेटर नोएडा : कराटे प्लेनेट गौतम बुद्ध नगर, दनकौर के 23 बच्चों ने भाग लिया । मुख्य संदीप सिंह तोमर और कपिल नागर ने बताया कि यह इस चैंपियनशिप का नाम नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2022 है । जो की 26 – 28 अगस्त को एमडीयू यूनिवर्सिटी, रोहतक , हरियाणा में आयोजित की गई । इस चैम्पियनशिप में हरियाणा , जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, राजस्थान ,उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार आदि स्टेट के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें कराटे प्लेनेट गौतम बुद्ध नगर , दनकौर के 19 गोल्ड, 4 ब्रोंज मेडल जीतिए जिसमे 10 साल और +30 किलो वेट कैटेगरी में वंश पाल गोल्ड मेडल , वाणी शर्मा गोल्ड मेडल ,11 साल और – 35 किलो वेट कैटेगरी में किनीश पाल गोल्ड मेडल , 12 साल और – 35 किलो वेट कैटेगरी में नैतीक नागर गोल्ड मेडल , 12 साल और – 40 किलो वेट कैटेगरी में रोहित कुमार गोल्ड मेडल , 12 साल और +40 किलो वेट कैटेगरी में निशी गोल्ड मेडल , केशव भाटी गोल्ड मेडल , 13 साल और – 45 किलो वेट कैटेगरी में गगन गोल्ड मेडल , 13 साल और +45 किलो वेट कैटेगरी में लव योगी ब्रोंज मेडल , 14 – 15 साल और – 45 किलो वेट कैटेगरी में कुणाल बंसल गोल्ड मेडल , 14 – 15 साल और – 52 किलो वेट कैटेगरी में अंश गोल्ड मेडल , 14 – 15 साल और – 70 किलो वेट कैटेगरी में हिमांशु भाटी गोल्ड मेडल , 14 – 15 साल और +70 किलो वेट कैटेगरी में प्रियांशु चौधरी गोल्ड मेडल और अनीश भाटी ब्रोंज मेडल , 16 – 17 साल और – 53 किलो वेट कैटेगरी में प्राची भाटी गोल्ड मेडल, 16 – 17 साल और – 61 किलो वेट कैटेगरी में मनीष नागर गोल्ड मेडल , 16 – 17 साल और – 68 किलो वेट कैटेगरी में निखिल भाटी गोल्ड मेडल, 16 – 17 साल और – 76 किलो वेट कैटेगरी में तुषार नागर ब्रोंज मेडल , +18 साल और – 55 किलो वेट कैटेगरी में अंकुर भाटी गोल्ड मेडल, +18 साल और -61 किलो वेट कैटेगरी में निक्की भाटी गोल्ड मेडल, +18 साल और -67 किलो वेट कैटेगरी में रोहित भाटी ब्रोंज मेडल , +18 साल और – 84 किलो वेट कैटेगरी में कपिल नागर गोल्ड मेडल, +18 साल और + 84 किलो वेट कैटेगरी में सौरव गोल्ड मेडल जीतकर और
एकेडमी गांव , परिवार का नाम रोशन किया ।