थाईलैंड ओपन तेक्वांडो में रायन ग्रेटर नोएडा को 3 स्वर्ण
थाईलैंड तेक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित बैंकाक ओपन तेक्वांडो प्रतियोगिता जिसका अयोजन थाईलैंड के बुरीराम शहर में 25 से 28 अगस्त को किया गया। जिला तेक्वांडो संघ गौतम बुद्ध नगर के तीन छात्र ने अपने देश के लिए तीन स्वर्ण पदक जीत सबको चौका दिया।
45 देश के 3000 से अधिक प्रीतयोगी ने इस भव्य तेक्वांडो प्रतियोगिता में अपना सहभागिता दिया था ।
विशाल नागर 58 किलोग्राम में स्वर्ण पदक
निखिल तोमर – 78 किलोग्राम में स्वर्ण पदक
पार्थ उपाध्याय 52 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जितने में सफल रहे ।
यह तीनों छात्र अपने स्कूल, जिला, प्रदेश और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे ।
ग्रेटर नोएडा रायन इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12 वी के यह छात्रों ने पढ़ाई के साथ खेल में उत्कृष्ठ स्थान पा कर यह सिद्ध कर दिया कि नामुमकिन कुछ भी नही है ।
तीन खिलाड़ी द्वारा स्वर्ण पदक जितने पर प्रक्षिक समरेंद्र ठाकुर में कहा कि यह अथक परिश्रम का फल है, आगे चुनौतियां काफी है उसका तैयारी करना है ।।
पदक विजेताओं का आगमन 31 अगस्त को होगा जिस अबसर पर पर श्री राकेश नागर जी के द्वारा भव्य स्वागत का कार्यक्रम रखा जाएगा ।
वही रायन स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने भी अपने स्वर्ण पदक विजेताओं के लिए स्कूल आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी शुरू करदिया है ।।