मिठाई की दुकान में लगी आग, अंदर सो रहे युवक की मौत
ग्रेटर नोएडा-मिठाई की दुकान में लगी आग,आग लगने से युवक की हुई मौत, दुकान में ही सो रहा था युवक, दम घुटने से हुई युवक की मौत,शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बीटा 2 थाना क्षेत्र के जगत फार्म की घटना।
नोएडा पुलिस ने जानकारी दी —
आज दिनांक 29/8/22 को थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत प्रातः PRV 2373 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जगत फार्म स्थित एक मिठाई की दुकान पर आग लगी हुई है। पुलिस मौके पर गई तो जगत फार्म स्थित प्रहलाद स्वीटस की दुकान आग लगी हुई है। जिसको स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया। उसी दौरान ज्ञात हुआ कि दुकान में काम करने वाला लड़का जिसका नाम शशि कपूर पुत्र पप्पू निवासी ग्राम आयरा खेड़ा थाना राया जनपद से मथुरा आग से झुलस कर घायल हो गया है। जिसको अस्पताल पहुंचाया गया, जिसकी मृत्यु हो गई। पंचायतनामा की कार्रवाई जारी है, आग मौके से बुझा दी गई है, शांति व्यवस्था बनी हुई है।
#GreaterNoida #Video #मिठाई की दुकान में आग लगने से युवक की मौत pic.twitter.com/6fDaCoUQvp
— grenonews.com (@GRENONEWS) August 29, 2022