आचार्य अशोकानंद जी महाराज बने श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर, बिसरख धाम में हुआ भव्य आयोजन
ग्रेटर नोएडा: आचार्य अशोकानंद जी महाराज अब श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बन गए हैं। उन्हें बिसरख धाम में आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम में सूर्यवंशी के अखाड़े के सुप्रीमो आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी देवेंद्र जी महाराज पुर्तगाली बाबा ने आचार्य अशोकानंद जी महाराज का पटाभिषेक किया। स्वामी देवेंद्र जी महाराज के सानिध्य में आचार्य अशोकानंद जी महाराज को अंतरराष्ट्रीय अखाड़े का महामंडलेश्वर मनोनीत किया गया एवं अंतरराष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़े के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद से भी सुशोभित किया।
इस मौके पर जर्मनी से विशेष रूप पधारीं श्री श्री 1008 साध्वी मेखला दत्त गिरी जी एवं दिल्ली से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज एवं गाजियाबाद से श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विजयेशनाथ एवं बड़ी संख्या में पधारे । सभी संतो ने आचार्य अशोकानंद जी महाराज को शुभकामनाएँ दी अशोकानंद जी महाराज ने कहा कि वह अखाड़े मर्यादा में रहते हुए देश विदेश में सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को निरंतर आगे बढ़ाएंगे व स्वामी जी देवेंद्र जी महाराज के कंधे से कंधा मिलाकर इस परिवार को और विशाल बनाएंगे।
आचार्य अशोकानंद जी महाराज ने इस मौके पर यथाशक्ति दान दक्षिणा देकर सभी संतो का सम्मान किया।
कार्यक्रम के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिनमें श्री अजय जैन , श्री अजब सिंह भाटी, श्री सुखपाल भाटी, श्री रामवीर प्रधान सेंथली, श्री राजकुमार चौधरी बुलंदशहर, श्री डी की भारद्वाज, श्री अरविंद भारद्वाज दिल्ली, श्री पूरन गौतम, श्री नरेंद्र भाटी, श्री अनार भाटी, श्री नरेश भाटी, श्री आदित्य घड़ियाल, न्यू हॉलैंड कंपनी एवं मनोज शुक्ला, श्री प्रमोद भड़ाना, टीटू भड़ाना, श्री महेंद्र भाटी, श्री एच के श्रीवास्तव, उपस्थित रहे ।एवं महाराज श्री का परिवार भी मुख्य रूप से उपस्थित रहा,
जिसमें उनके भाई रामवीर शर्मा,संदीप शर्मा,गोपाल शर्मा,व उनकी माता श्रीमती शकुंतला देवी विशेष रुप से उपस्थित रही।
इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी श्री कृष्णा भारद्वाज एवं श्री अखिलेश शास्त्री मैं बड़ी संख्या में माता बहने उपस्थित रहे जिसमें श्रीमति अल्पना चौहान भाजपा श्रीमती,क्षमा शर्मा श्रीमती,श्रीमती पूनम भाटी,श्रीमती जोगेश भाटी श्रीमती विद्या देवी एवं श्रीमती विकेश भाटी श्रीमती भारती भाटी श्रीमती पिंकी भाटी एवं कु मीनाक्षी शर्मा कु संजू शर्मा दीपांशु शर्मा,रोहित शर्मा,हर्ष शर्मा,देव शर्मा,तनुज शर्मा,लवली शर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे अशोकानंद जी महाराज ने सभी का धन्यवाद किया और सब के उज्जवल भविष्य की कामना की ।