जी0एस0टी0 में पंजीयन बढोत्‍तरी, रिटर्न दाखिला प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं टी0डी0एस0 कटौती के प्राविधानों से व्‍यापारियों को जागरुक करने हेतु कैम्‍प का आयोजन 

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश में जी0एस0टी0 में पंजीकृत व्‍यापारियों की संख्‍या बढाये जाने हेतु  मुख्‍यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में गौतमबुद्वनगर के दादरी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र, में पंजीयन एवं रिटर्न दाखिला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर जी0एस0टी0 पंजीयन जागरुकता अभियान के अन्‍तर्गत अपर आयुक्‍त राज्‍य कर गौतमबुद्वनगर , संयुक्‍त आयुक्‍त (कार्यपालक) राज्‍य कर सम्‍भाग-बी नौएडा एवं उपायुक्‍त राज्‍य कर खण्‍ड-1 गौतमबुद्वनगर के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विशेषकर दादरी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित किया गया । शिविर में व्‍यापार मण्‍डल के महामंत्री श्री कालूराम गोयल, नगर अध्‍यक्ष व्‍यापार मण्‍डल श्री मनोज गोयल, जिलाध्‍यक्ष श्री पवन बंसल, किराना कमेटी अध्‍यक्ष श्री नलनीश गोयल,  किराना कमेटी संरक्षक, श्री अशोक गोयल एवं एडवोकेट श्री सुधीर सक्‍सैना एवं अन्‍य छोटे एवं मझोले अपंजीकृत व्‍यापारियों ने सहभाग किया । पंजीयन जागरुकता एवं रिटर्न दाखिला प्रशिक्षण शिविर में श्री सोमांक चौहान सहायक आयुक्‍त राज्‍य कर खण्‍ड-1 गौतमबुद्वनगर तथा श्री विक्रम सिंह भाटी,राज्‍य कर अधिकारी खण्‍ड-1, गौतमबुद्वनगर द्वारा जी0एस0टी0 में पंजीयन प्राप्‍त करने के लाभों तथा माननीय मुख्‍यमंत्री जी द्वारा चलायी जा रही रु0 10 लाख की दुर्घटना बीमा योजना के लाभों से अवगत कराया गया । पंजीयन एवं रिटर्न दाखिला प्रशिक्षण शिविर में स्‍थानीय ग्राम पंचायतों तथा नगर पंचायतों से जुड़े ग्राम प्रधानों तथा अन्‍य व्‍यक्तियों को माननीय मुख्‍यमंत्री उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ग्राम पंचायतों को जी0एस0टी0 पंजीयन प्राप्‍त करने एवं टी0डी0एस0 कटौती तथा रिटर्न दाखिला के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया तथा इस संबंध में जी0एस0टी0 अधिनियम के अन्‍य प्राविधानों से अवगत कराया गया कि प्रत्‍येक सरकारी विभाग द्वारा विशेषकर ग्राम पंचायतो/नगर पंचायतो द्वारा जी0एस0टी0 में पंजीयन प्राप्‍त करते हुए सप्‍लायर्स/कान्‍ट्रेक्‍टर के रु0 2.50 लाख से अधिक के भुगतान पर नियमानुसार टी0डी0एस0 की कटौती करते हुए राजकीय कोष में जमा किया जाये । इसके अतिरिक्‍त स्‍थानीय क्षेत्र दादरी के अन्‍तर्गत पंजीकृत विशिष्‍ट करदाताओं यथा श्री कालूराम गोयल जी फर्म स्‍वामी सर्वश्री वेदप्रकाश राकेश कुमार, श्री मनोज गोयल फर्म स्‍वामी सर्वश्री एम0जी0 कॉटन, श्री राकेश गर्ग फर्म स्‍वामी सर्वश्री रामा प्रोविजन स्‍टोर, श्री नलनीश गोयल फर्म स्‍वामी सर्वश्री श्री गंगा एजेन्‍सी तथा श्री अशोक गोयल फर्म स्‍वामी सर्वश्री महेन्‍द्र सुरेन्‍द्र को सम्‍मानित किया गया । इसके अतिरिक्‍त छोटे व्‍यापारियों की ऑनलाईन रिटर्न फाईलिंग में आने वाली समस्‍याओं के समाधान से भी अवगत कराते हुए रिटर्न फाईलिंग एवं पंजीयन प्राप्ति में आने वाली छोटी-छोटी समस्‍याओं के निदान हेतु विभाग में जी0एस0टी0 हेल्‍प डेस्‍क एवं टोल फ्री नम्‍बर पर सम्‍पर्क स्‍थापित करने हेतु भी अवगत कराया गया ।

यह भी देखे:-

नवरात्रा सेवक दल ने महाराज छत्रपति शिवाजी महाराज जी का मनाया जन्मदिन    
ग्रेटर नोएडा के समाजसेवी जितेंद्र सिंह भाटी पहुंचे कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर
नवनियुक्त उत्तर प्रदेश रेरा अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी से नेफोमा टीम ने मीटिंग कर समस्याओं से अवगत कराया
निपाह वायरस : क्या यह अगली महामारी हो सकती है? जानें क्यों जताई जा रही ये आशंका
ग्रेटर नोएडा : साईं बाबा की आज निकलेगी पालकी यात्रा
रोटरेक्ट क्लब ऑफ जीएल बजाज ने किया  थैंक्सगिविंग सेरेमनी का आयोजन
डीसीपी रामबदन सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर बाराही मेला-2023 का विधिवत शुभांरभ किया
ग्रेनो प्राधिकरण ने की एक नई शुरुआत, लोगों से पूछा ,आप बताएं कैसी है सड़कों की हालत, रिपेयर करने की...
"बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" रथ को डीएम बी.एन. सिंह ने दिखाई हरी झंडी
मानव व जीव जंतुओं की जिंदगी है वृक्ष - सोनू वर्मा
5 सूत्रीय ऐजेंडे के साथ गुर्जर समाज मे राजनैतिक चेतना का किया जाएगा आगाज़, अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस"...
बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर।
ग्रेटर नोएडा में मॉल, कॉम्प्लेक्स व होटल बनाने का एक और मौका
एनजीटी के नियमों का उलंघन कर रहे बिल्डर का दो प्लांट सीज
वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत प्रथम दो दिवसों में जनपद में कुल 996845 पौधे किये गये रोपित
समसारा विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन, विद्यार्थियों को दी विद्या की देवी ...