भीगी पलकों से एक्टिव एनजीओ ने दी रणविजय सिंह को विदाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की भी आँखें हुई नम , सामाजिक संगठनों ने बताया व्यक्तिगत क्षति
नोएडा : आज यहाँ नॉएडा स्टेडियम स्थित शीरोज कैफ़े में नॉएडा के एडीसीपी रहे श्री रणविजय सिंह के लिए विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, एक्टिव एनजीओ (जो की नॉएडा की मुख्य सामाजिक संगठनों का समूह है ) ने यह कार्यक्रम आयोजित किया , इस दौरान श्री कुमार रणविजय सिंह को शाल , पुष्प गुच्छ, मोमेंटो आदि देकर विभिन्न संस्थाओं ने सम्मानित किया , उनके ट्रांसफर को ज़्यादातर संस्थाओं ने अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया और कहा की रणविजय सिंह वाकई एक आदर्श पुलिस अधिकारी हैं , उनके जैसा सक्षम और जनप्रिय पुलिस अधिकारी नॉएडा को पहले कभी नहीं मिला , कार्यक्रम के आयोजक श्री अशोक श्रीवास्तव ( अध्यक्ष नवरतन फाउंडेशन) श्री रंजन तोमर ,अध्यक्ष नोवरा एवं सह आयोजक श्री प्रिंस शर्मा (अध्यक्ष चैलेंजर्स ग्रुप ) ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा की लगभग सभी संस्थाओं ने श्री रणविजय सिंह के व्यक्तित्व के बारे में अपनी बातें रखी और इस दौरान कई बार माहौल ग़मगीन हो गया , इसके बाद श्री -रणविजय सिंह जी के उध्बोधन ने माहौल और भारी कर दिया , अपने चालीस मिनट के भाषण में श्री रणविजय सिंह कई बार भाव वृहल हो गए और उनका गला भर आया , उन्होंने सभी का आभार जताया और कहा की वह एक अधिकारी नहीं जनसेवक हैं , उन्होंने हमेशा बस यह ही कोशिश की है की समाज के सबसे कमज़ोर व्यक्ति का सहारा बन सकें और उसे न्याय दिलवा सकें , यहाँ से जाने के बाद भी वह सभी संस्थाओं के साथ जुड़े रहेंगे
.
इस दौरान प्रधान संगठन की अध्यक्षा श्रीमती विमलेश शर्मा , एक्टिव सिटीजन टीम के अलोक सिंह , युवा सर्फाबाद टीम से सोनू यादव एवं रविकांत शर्मा , फोनरवा उपाध्यक्ष श्री पवन यादव , श्रीमती राजेश्वरी त्यागराजन , श्री धीरेन्दर अवाना ,श्री लोकेश चौहान ,श्री पुष्कर शर्मा ,(नवऊर्जा युवा संस्था ) , श्री अविनाश सिंह (युवा क्रांति सेना ) श्रीमती दीपा देवी , श्रीमती सुनीता खटाना ,डॉक्टर सुनीता जेटली , श्री मनीष गुप्ता , श्री विक्रम सेठी , श्री दिनेश पांडेय , श्री अलोक दीक्षित , वरिष्ठ किसान नेता श्री मनोज चौहान , श्री राघवेंद्र दुबे आदि बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे। अंत में एसिड अटैक पीड़ित एवं शिरोज़ कैफ़े चलाने वाली टीम ने श्री रणविजय सिंह को सम्मानित किया , जिन्हे श्री रणविजय सिंह ने अपनी बहन माना है।