ट्वीन टावर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई, नोएडा एक्सप्रेस वे रहेगा बंद, 28 अगस्त को दोपहर में 30 मिनट तक बंद होगा नोएडा एक्सप्रेस-वे

नोएडा के सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर (सियार और एपेक्स) को 28 अगस्त को गिरा दिया जाएगा। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है। सेक्टर 93 ए स्थित टावर के ध्वस्तीकरण होने के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने फाइनल डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। 28 अगस्त को दोपहर 2:15 बजे से 2:45 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से बंद रहेगा। टावरों में विस्फोट करने के दौरान आसपास 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

प्राइमरी और सेकेंडरी विस्फोट के बीच रहेगा तीन सेकेंड का अंतर
नोएडा के सियान और एपेक्स टावर में विस्फोट के दौरान प्राइमरी और सेकेंडरी विस्फोट के बीच तीन सेकेंड का अंतर रहेगा। विस्फोट के 9 सेकेंड के भीतर दोनों टावर धूल में तब्दील हो जाएंगे। इसके बाद 13 से 15 सेकेंड तक यहां पर धूल का गुबार रहेगा।

विस्फोट के बाद 150 मीटर तक उठेगा स्वस्त इमारतों के धूल का गुबार
दोनों टावरों के ध्वस्त होने पर करीब 150 मीटर ऊंचा धूल का गुबार उठेगा, जो करीब 100 मीटर के ही दायरे में फैलेगा। धूल का गुबार कितना ऊंचा और कितनी दूर तक जाएगा, यह हवा की गति और दिशा पर निर्भर करेगा।

धूएं और धुएं पर नियंत्रण के लिए नहीं बनाई गई कोई योजना
नोएडा के सुपरटेक के दोनों टावर (सियान और एपेक्स) दिल्ली के कुतुबमीनार से भी ऊंचे हैं। ऐसे में विस्फोट के बाद उठने वाले धूल के गुबार पर पर नियंत्रण के बारे में कोई योजना तक नहीं बनाई गई है।

कवर की गईं आसपास की सोसायटी और ढंके गए पार्क
सुपरटेक के सियान और एपेक्स टावर को ध्वस्त करने से पहले आसपास की सोसायटी और सभी पार्क प्लास्टिक सीट से कवर किए गए हैं। लोगों से वीडियो और फोटो नहीं खीचने की अपील की गई है, क्योंकि धूल और धुआं नुकसान कर सकता है।

28 अगस्त मौसम रहेगा साफ, ट्विन टावर गिराने के दौरान नहीं होगा बारिश
सुपरटेक के ट्विन टावर गिराने के दौैरान मौसम साफ रहेगा। बारिश होने के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार (28 अगस्त) को तेज धूप रहेगी और इस दौरान हवा चल सकती हैं।

एमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज के सोसायटी में रहने वालों खाली करने होंगे अपने घर
नोएडा सेक्टर-93 ए स्थित एमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज के सोसायटी में रहने वाले लोगों को अपने-अपने वाहन भी परिसर से बाहर निकालने होंगे। यह काम हर हाल में 28 अगस्त को सुबह 7 बजे तक करना होगा।

28 अगस्त को सुबह 7 बजे खाली करने होंगे 2000 से अधिक लोगों को फ्लैट
नोएडा सेक्टर 93-ए स्थित एमराल्ड कोर्ट व एटीएस विलेज के फ्लैट में रहने वाले लोगों को अवैध निर्माण के ढहाए जाने वाले दिन यानी रविवार (28 अगस्त) की सुबह सात बजे से अपने फ्लैट खाली करने होंगे।

ड्रोन उड़ाने पर लगी रोक
26 अगस्त से ही नोएडा में ड्रोन उड़ाने पर रोक लग गई है, ड्रोन उड़ाने पर यह पाबंदी 28 अगस्त तक रहेगी। अगर कोई आदेश का उल्लंघन करता है तो पुलिस प्रशासन सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा।

आसपास धारा 144 प्रभावी
नोएडा सेक्टर-93 ए स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड सोसायटी के सियान और एपेक्स सोसायटी को गिरान के दौरान धारा 144 लागू रहेगा। यह अभी से प्रभावी है। इसका उल्लंघन करने पर विधि सम्मत कार्रवाी की जाएगी।

खिड़कियां बंद कर सामान ढंक घर से निकलेंगे लोग
घर की बालकनी व खिड़कियों को पूरी तरह से ढककर लोग ध्वस्तीकरण के दिन घर छोड़ेंगे। इसके लिए लोग तैयारियों में जुट गए हैं। एस्टर-तीन टावर में रहने वाली हिमानी गुप्ता पूरे परिवार के साथ सामान की पैकिंग करने में जुटी है। इसके लिए बृहस्पतिवार को उन्होंने पैकिंग करना शुरू कर दी। हिमानी बताती हैं कि बालकनी व खिड़की को पूरी तरह से सील करेंगे। सोफे को भी चादर से कवर करेंगे।

आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर रहेगी मौजूद
नोए़डा के ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण पर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने अपर जिलाधिकारी डा. नितिन मदान के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम तैनात की है। आपदा प्रबंधन के लिए चार सेफ अस्पताल घोषित किए हैं। एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

9 सेकेंड में धराशायी होंगीं दोनों बिल्डिंग
नोएडा सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक के दोनों टावरों में विस्फोट के जरिये गिराया जाएगा। सिर्फ 9 सेकेंड में दोनों बिल्डिंग धराशायी हो जाएंगी। इसके बाद 13 से 15 मिनट के भीतर धूल का गुबार थम जाएगा।

यहाँ के सेक्टर के 93 में अवैध रूप से निर्मित ए ट्विन टावर को आगामी 28 अगस्त को देश की शीर्ष अदालत के आदेश पर ध्वस्त कर दिया जाएगा। इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात रूट को डायवर्ट किया है। ध्वस्तीकरण के समय नोएडा एक्सप्रेसवे को भी कुछ देर के लिए बंद किया जाएगा। नोएडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यातायात पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। पुलिस ने जाम की स्थिति से निपटने के लिए छह क्रेन और भारी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी तैनात किया है। इस दौरान वहां तैनात किए जाने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अब 400 पुलिसकर्मियों को वहां तैनात किया जाएगा। वहीं डेढ़ सौ से दो सौ के बीच में ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंग। इसके अलावा चार दमकल की गाड़ियां और एक दर्जन अधिक दमकलकर्मी वहां मौजूद रहेंगे। ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है नोएडा पुलिस ने भी ट्विन टावर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है दोस्तों की करण वाले दिन 400 के लगभग पुलिसकर्मी टावर के आसपास तैनात रहेंगे सेंट्रल नोएडा डीसीपी राजेश एस ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंथन जारी है। ध्वस्तीकरण वाले दिन 400 पुलिसकर्मी टावर के आसपास तैनात किए जाने की बात चल रही है। अंतिम समय में संख्या में बढ़ोतरी भी की जा सकती है। इससे पहले मौके पर 350 पुलिसकर्मियों के तैनात रहने की बात कही गई थी। मगर गुरुवार को बैठक के बाद पुलिसकर्मियों की तैनाती में बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा वशीकरण ध्वस्तीकरण वाले दिन डेढ़ सौ से दो सौ के बीच ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां तैनात रहेंगे। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों डायवर्जन पॉइंट पर तैनात किया जाएगा कुछ ट्रैफिक कर्मियों को टावर के आसपास भी तैनात किया जाएगा। एक्सप्रेस वे के आसपास ट्रैफिक कर्मी तैनात रहेंगे। नोएडा के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया ट्विन टावर को ध्वस्त करने वाली कंपनी ने उनसे दो दमकल की गाड़ियों की मांग की थी। लेकिन अब इसे बढ़ाया जाएगा चार दमकल गाड़ियां वहां मौजूद रहेंगी। इसके अलावा 1 दर्जन से अधिक दमकल कर्मी तैनात रहेंगे।

ब्लास्ट के दिन भारतीय व्यक्ति दबाएंगे ब्लास्ट बटन

ट्विन टावर के अंतिम ब्लास्ट के दिन एक भारतीय और एक अफ्रीकी मिलकर ब्लास्ट के लिए बटन दबाएंगे। एडिफिस इंजीनियर के चेतन दत्ता और जेट डिमोलिशन के निदेशक जो ब्रिक्मैथ्स पॉइंट पर होंगे और ब्लास्ट को अंजाम देंगे। बताया जाता है कि नियम के अनुसार भारत में किसी भी ब्लास्ट को अंजाम देने के लिए ब्लास्ट बटन भारतीय व्यक्ति ही दबा सकता है। इसके अलावा ब्लास्ट साइड से 100 मीटर के अंदर कुल 10 लोग होंगे जो अलग-अलग पॉइंट पर मौजूद रहेंगे। एनडीआरएफ की टीम भी आज सोसाइटी का जायजा लिया। टीम ने एमरॉल कोर्ट सोसाइटी के निवासियों के साथ बातचीत की. सोसाइटी में जहां ज्यादा समस्या हो सकती है उस स्थान को चिन्हित किया और निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी। इस दौरान टीम ने ग्राउंड जीरो रिपोर्ट और ध्वस्तीकरण के दिन पूरी प्रक्रिया समझा।

वही 28 अगस्त को गिराए जाने वाले भवन ट्विन टावर के आसपास क्रैक गेज लगाए जा रहे हैं। इससे पता चलेगा कि कहां-कहां दरारें आई हैं। यह पहले से ही था या ब्लास्ट के बाद आई है। सीबीआरआई की टीम ने अध्ययन के लिए मोर्चा संभाल लिया है। अब टीम ब्लास्ट के बाद ही जाएगी। टीम की ओर यहाँ सेंसर, थर्मल, कैमरे आदि लगाए जा रहे हैं। आईआईटी चेन्नई की टीम के आने की सूचना है। बृहस्पतिवार को बैठक में आसपास की इमारतों की मजबूती को लेकर मंथन किया गया। जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से पानी के छिड़काव के अलावा मशीनों से सफाई कराई जाएगी। मीडिया के लिए सेक्टर 128 फ्लाईओवर व्यू प्वाइंट होगा।


ब्लास्ट के बाद आसपास की इमारतों का होगा सरंचना ऑडिट

ट्विन टावर को ढहाने के बाद आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचने की संभावना है। ऐसे में ध्वस्तीकरण के बाद यहां लोगों का रहना सुरक्षित होगा या नहीं यह बड़ा सवाल है। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर सुहास एल.वाई ने नोएडा प्राधिकरण को पत्र लिखकर ध्वस्तीकरण के बाद सभी इमारतों का संरचनात्मक ऑडिट कराने के लिए कहा है ताकि इमारतों को सुरक्षित होने का पता चल सके। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने इस पर अपनी सहमति दी है एवं एमरॉल कोर्ट और एटीएस विलेज के अति संवेदनशील क्षेत्र का संरचनात्मक ऑडिट होगा। सीईओ का कहना है कि टावर ढहाने के बाद यह पता चलेगा कि कहीं कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा। इसके लिए पहले से ही वीडियोग्राफी कराई गई है। आरडब्ल्यूए की ओर से इस बाबत चिंता जाहिर की जा चुकी है।

ध्वस्तीकरण को लेकर नोएडा वासी चिंतित, धमाके और कंपन को लेकर हैं परेशान

आगामी 28 अगस्त को ट्विन टावर ढहाए जाने के का समय निश्चित हुआ है। इस बात को लेकर सेक्टर 93 ए के आसपास के सेक्टर गांव व सोसाइटियों के रहने वाले लोग काफी चिंतित हैं। यहां के सेक्टरों सोसाइटी और गांवों में रहने वाले लोगों को भय है कि कुतुब मीनार से ऊंची इमारत जोकि बम का रूप धारण कर चुकी है विस्फोट के समय कोई लापरवाही ना हो जाए और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले लोगों को नुकसान ना हो। ब्लास्ट के समय होने वाले धमाके और कंपन को लेकर भी लोग काफी चिंतित हैं। सेक्टर 93 से कई किलोमीटर दूर रहने वाले लोगों में भी ब्लास्ट को लेकर चिंता है वही काफी लोग ब्लास्ट के समय इतनी ऊंची इमारत के ध्वस्त होने की फोटो गुलाबी अपने कैमरे में कैद करने की लालसा लिए बैठे हैं जबकि कुछ लोग दोस्ती करें के गवाह बनना चाह रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि वे 28 अगस्त को अपनी छतों से उक्त बिल्डिंग को गिरते हुए देखना चाहते हैं लेकिन वहीं ज्यादातर लोग ध्वस्तीकरण के दिन होने वाले आवाज कंपन को लेकर चिंतित हैं। नोएडा के कई लोग घटना वाले दिन अपने बच्चे और परिवार सहित अपने रिश्तेदार तथा दूर दराज के क्षेत्रों में होटल में जाकर रहने की तैयारी कर रहे हैं।

यह भी देखे:-

वृक्षारोपण महाकुम्भ : गौतमबुद्ध विश्विद्यालय में हुआ वृक्षारोपण , हर साल मनाया जायेगा पौधों का जन्...
मुंबई एयरपोर्ट पर चलते-चलते सोनू सूद से शख्स ने मांगी मदद, एक्टर बोले- ‘डिटेल्स भेज.. मैं देखता हूं'
फीस माफ़ी की मांग को लेकर स्कूल गेट पर प्रदर्शन 
पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, AIIMS में सुबह-सुबह लगवाया टीका
मुख्यमंत्री योगी लेंगे मंत्रिमंडल विस्तार का निर्णय : राधामोहन सिंह
रामदेव ने एलोपैथिक दवाओं के खिलाफ दिए बयान पर अपने शब्द लिए वापस, डॉ. हर्षवर्धन ने पत्र लिखकर जताई थ...
उत्तर प्रदेश : शिक्षक भर्ती व पशुपालन घोटाला पर कांग्रेस ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
रोलर बास्केट बॉल फ़ेडरेशन कप “ प्रतियोगिता, उत्तर प्रदेश बना चैंपियन
अवैध मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की छापेमारी, नमूने एकत्र किये गए
बकरीद की धूम: मस्जिदों में 50-50 के समूह में पढ़ी गई नमाज, ईदगाह पर बधाई देने पहुंचे उप मुख्यमंत्री
जानें बंगाल के उस मुस्लिम युवक के बारे में, जिसकी बातें सुनी पीएम मोदी ने
शिव नादर विश्वविद्यालय ने सफलता पूर्वक किया 10K चैलेंज 2023 के पहले संस्करण का आयोजन
तीसरी लहर की तैयारी: केंद्र सरकार ने कहा, 'बच्चे फैला सकते हैं कोरोना संक्रमण लेकिन...'
अफगानिस्‍तान : तालिबान सरकार के मुखिया होंगे अब्‍दुल गनी बरादर!
चलती कार में आग लगी, एचआर मैनेजर को पुलिस ने कार से सकुशल बाहर निकाला
डीएम बी.एन. सिंह व एसएसपी अजयपाल शर्मा ने जनपदवासियोंको दी ईद की मुबारकबाद