गलगोटियाज विश्वविद्यालय में 5 दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा: आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय ग्रेटर नॉएडा ने अपने प्रांगण में भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 5 दिवसीय स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया। उद्घाटन भारत सरकार के माननीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ० सुभाष सरकार, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो० अनिल सहस्रबुद्धे, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मुख्य नवाचार अधिकारी डॉ० अभय जेरे, उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार की प्रमुख सचिव श्रीमती मोनिका एस० गर्ग ने किया।


इस दौरान और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुनील गलगोटिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया, कुलपति प्रो० डॉ० प्रीति बजाज, उपकुलपति डॉ० अवधेश कुमार, कुलसचिव नितिन गौड़ मौजूद रहे। माननीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ० सुभाष सरकार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गलगोटिया विश्वविद्यालय में आये हुए सभी युवा इनोवेटर्स का मैं स्वागत करता हूँ। हम सभी का सौभाग्य है कि स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन २०२२ ग्रैंड फिनाले के सभी 75 नोडल सेंटर का उद्घाटन गलगोटिया विश्वविद्यालय से किया गया। प्रो० अनिल सहस्रबुद्धे जी ने कहा कि माननीय प्रधान मंत्री जी ने २०१७ में एक बीज रोपित किया था जो आज एक बड़े वट वृक्ष के रूम में हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में 25 से 30 हैकाथॉन सेंटर ही चल रहे थे लेकिन आज इनकी संख्या बढ़ कर ७५ हो गई है। हमने 2020 कोविड के समय में भी हैकाथॉन का ऑनलाइनआयोजन करके विश्व स्तर पर कीर्तिमान स्थापित किया है। श्रीमती मोनिका एस० गर्ग ने कहा कि हैकाथॉन कार्यक्रम प्रधान मंत्री जी के भारत को 2047 तक सुपर पॉवर बनाने के विजन को सफल करने में सहायक सिद्ध होंगे। नवाचार अधिकारी डॉ० अभय जेरे ने कहा कि पुरे देश में ७५ हैकाथॉन नोडल सेंटर में जितने भी प्रतिभागी है मैं उन सभी का धन्यवाद करता हूँ कि यह उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है की आज पुरे देश में ७५ नोडल सेंटर पर हैकाथॉन का आयोजन संभव हो पाया है साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया और कुलपति डॉ० प्रीति बजाज के महत्वपूर्ण योगदान के लिए सराहना की। परसिस्टेंट सिस्टम कंपनी के संस्थापक डॉ० आनंद देश पांडेय ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर सभी को शुभकामनाए दी। कार्यक्रम का संचालन विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ० प्रीति बजाज के द्वारा किया गया। यह हैकाथॉन प्रतियोगिता आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर और आत्म निर्भर भारत अभियान के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की इनोवेशन सैल के संरक्षण में आयोजित की जा रही है। भारत सरकार के द्वारा स्मार्ट इंडिया हैकथॉन को 2017 में दोनों विधाओं हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के रूप में शुरू किया गया था। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 प्रतियोगिता के इस पाँचवे हार्डवेयर संस्करण को गलगोटियाज विश्वविद्यालय नोडल सेंटर के रूप में आयोजित कर रहा है। जिसमें आंध्रा- प्रदेश, उड़ीसा, केरला, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना इन सभी राज्यों से कुल 22 टीमों के 140 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। ये सभी छात्र अगले पांच दिनों तक शिक्षा मंत्रालय, इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, जल शक्ति मंत्रालय (भारत सरकार) के द्वारा निर्धारित स्मार्ट एजुकेशन, स्मार्ट ऑटोमेशन, कृषि खाद्य तकनीकी और ग्रामीण विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर कार्य करेंगें। यह स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सैल के द्वारा छात्रों को सरकार, मंत्रालयों, विभागों, उद्योगों और अन्य संगठनों की गंभीर समस्याओं को हल करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन दुनिया के सबसे बड़े ओपन इनोवेशन मॉडल के रूप में प्रसिद्ध है। और यह छात्रों के बीच उत्पाद नवाचार और समस्या-समाधान की संस्कृति को विकसित करता है। इस वर्ष स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन दोनो विधाओं सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर रूप से पेश किया गया है। स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2022 हार्डवेयर ग्रैंड फिनाले 25 अगस्त से 29 अगस्त 2022 तक निर्धारित किया गया है। जिसमें 2033 टीमों के 15000 से अधिक छात्र राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और निजी सहित कुल 62 संगठनों से प्राप्त 476 समस्याओं के समाधान पर कार्य करेंगें। सभी पांचों प्रॉब्लम स्टेटमेंट की विजेता टीमों को 1 लाख रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। स्वतंत्रता के ७५ वर्ष पूरे होने पर हम सभी “आजादी का अमृत महोत्सव” मना रहे हैं यह एक संयोग ही है कि इस प्रतियोगिता के दौरान भी विश्वविद्यालय के ७५ शिक्षक स्वयं सेवक 75 छात्र स्वयं सेवक और ७५ ई-सेल के छात्र दिन रात अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।

यह भी देखे:-

देखें VIDEO, बोधितरू स्कूल के खेल दिवस पर बच्चों ने एक साथ सूर्य नमस्कार कर स्वस्थ रहने का दिया सन्द...
GLBIMR में ‘‘माई लाइफ एक्सपीरिएन्सेस’’ विषय पर विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला का आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
सुभाष जयंती के उपलक्ष में अपना अधिकार जनहित समिति ने सेंट जेम्स में कराए सांस्कृतिक कार्यक्रम
भारत सरकार के जी-20 के कार्यक्रमों के आयोजन में जीबीयू शामिल
गलगोटिया विश्वविद्यालय और HCL हेल्थकेयर के बीच कैंपस में हेल्थ सेंटर के लिए हुई साझेदारी
बिमटेक में वार्षिक खुदरा सम्मेलन 2020 का आयोजन 
किडजेनिया देख खिल उठे बच्चों के चेहरे
RYAN GREATER NOIDA BAGGED 3 PRESTIGIOUS AWARD AT EDUCATION WORLD INDIA SCHOOL RANKING AWARD-2021
बिजनेस स्टार्टअप में हर्षल और पारस ने मारी बाजी
Grads International School has hosted Miss Teen International Environmental Seminar
ग्लोबल शिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन
सेंट जोसफ के अध्यापकों ने 'Children's Day' को छात्रों के लिए बनाया यादगार
स्काईलाइन इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मेसी में मनाया गया विश्व फार्मसिस्ट दिवस
गायत्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बाल दिवस का आयोजन
सिटी हार्ट अकादमी स्कूल ने झटका प्रथम स्थान, समूह गान प्रतियोगिता में रहा अव्वल।