सुपरटेक के ट्विन टावर में अंतिम ब्लास्ट के लिए काउनडाउन शुरू, तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे है तमाम आला अधिकारी
नोएडा सेक्टर-93 स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर में अंतिम ब्लास्ट के लिए काउनडाउन शुरू हो चुका है। सुपरटेक के दोनों टावर सियान और एपेक्स 3700 किलोग्राम विस्फोटक लगाने का काम पूरा हो चुका है। विस्फोटकों को तार से जो ?ने का काम मंगलवार से शुरू हुआ, जो बुधवार शाम तक खत्म हो गया। आज ब्लास्ट की तैयारियों को लेकर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ श्रीमती रितु माहेश्वरी ने सुपरटेक ट्विन टावर का निरीक्षण किया। 28 अगस्त को सियान एपेक्स में दोपहर 2.30 बजे विस्फोट कर ध्वस्त किया जायेगा। बता दें कि ट्विन टावर की साइट पर प्राधिकरण, ट्रैफिक पुलिस और अन्य एजेंसियों ने तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे है. गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह भी ट्विन टावर पहुंचे। उन्होंने ग्राउंड जीरो पर बारिकियां परखी। एडिफिस और ट्रैफिक पुलिस की ओर से बनाए गए रोड मैप, ट्रैफिक डायवर्जन, ब्लास्टिंग जोन, इवैक्यूएशन प्लान को मौके पर जाकर देखा। निरीक्षण के दौरान निषेध क्षेत्र और बंद होने वाली सड़कों पर अधिकारी पहुंचे। यह देखा गया कि कहां-कहां सड़क बंद होगी और डायवर्सन होना है। सेक्टर-128 में जेपी फ्लाईओवर पर व्यू प्वाइंट बनाया जा सकता है, जहां से ट्विन टावर को गिरते हुए देखा जा सकता है।