प्रोफेसर को बंधक बनाकर बदमाशों ने कार लूटी, पीड़ित को लुटेरों ने किराये के लिए दिए 500 रुपये
ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा-दो क्षेत्र से हथियार बंद तीन बदमाशों ने एक प्रोफेसर को ललित कुमार त्यागी सोमवार देर शाम बंधक बनाकर उनकी कार लूट ली। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें सेक्टर- 154 के समीप छोड़कर भाग गए। बदमाश भागते समय उनका मोबाइल और लैपटॉप वापस दे गए। उन्होंने पीड़ित को किराये के लिए 500 रुपये भी दिए। पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मूलरूप से मध्य प्रदेश के जनपद मुरैना के रहने वाले ललित कुमार त्यागी ग्रेटर नोएडा के सेक्टर चाई की आम्रपाली सोसाइटी में रहते हैं । उनके मुताबिक सोमवार को वो कॉलेज से घर लौट रहे थे। चुहड़पुर अंडरपास के समीप वह अपनी कार साइड में रोककर फोन पर बात करने लगे। इसी बीच तीन बदमाश उनकी कार के पास आए। उन्होंने कहा कि कोई उनका पीछा कर रहा है। तीनो बदमाश जबरन उनकी कार में बैठ गए और कुछ दूर छोड़ने के लिए कहा। इसी बीच बदमाशों ने प्रोफेसर को बंधक बना लिया। बदमाशों ने उनको कार के बदमाश खुद गाड़ी चलाने लगा। रास्ते की और उनका मोबाइल, लैपटॉप और पर्स लूट लिया। बदमाश उनको काफी देर तक इधर-उधर घुमाते रहे। इसके बाद उनको नोएडा एक्सप्रेसवे के समीप सेक्टर-154 के आसपास रास्ते में छोड़कर कार लेकर भाग गए। पीड़ित प्रोफेसर कि कोई ने बताया कि बदमाश जाते समय उनका उनका मोबाइल फोन और लैपटॉप वापस दे गए। पीछा कर उन्होंने किराये के लिए 500 रुपये भी दिए। किसी तरह पीड़ित घर पहुंचा परिजनों को घटना तीनों की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को बदमाश घटना के बारे में बताया। उन्होने बताया कि जबरन पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज उनकी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।