पडोसी को फंसाने के लिए राष्ट्रपति की बेटी का फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्वीट करने वाला गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। भारत के राष्ट्रपति की बेटी इतिश्री मुर्मू के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्वीट करने वाले एक व्यक्ति को थाना बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सोसायटी में रहने वाला इंजीनियर शैलेंद्र शुक्ला ने भारत के राष्ट्रपति की बेटी के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर उस पर ट्वीट किया कि सोसायटी के एक फ्लैट में अवैध हुक्का बार चल रहा है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि जो ट्वीट किया गया है वह राष्ट्रपति की बेटी ने नहीं किया है। किसी व्यक्ति ने फर्जी तरीके से ट्विटर अकाउंट बनाकर ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने इंजीनियर शैलेंद्र शुक्ला को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन बरामद किया है।
प्रेस विज्ञप्ति
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा, ट्विटर हैंडल पर महामहिम राष्ट्रपति की बेटी की फेक आईडी बनाकर फेक पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 03 मोबाइल बरामद।
दिनांक 24.08.2022 को थाना बीटा-2 पुलिस पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 572/2022 धारा 504/507 भादवि व 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट में नामित अभियुक्त शैलेन्दर शुक्ला नि0 प्रोव्यू टैक्नो सिटी सै0- चाई फाई ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर को बीटा-2 मार्केट के तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल सहित 03 मोबाइल बरामद हुए हैं।
घटना का विवरण
अभियुक्त साइबर अपराधी है जो कि मोबाइल फोन ट्विटर हैण्डल पर फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अपना प्रभाव जमाकर लोगों को परेशान करने का अपराध करता है। अभियुक्त द्वारा सोश्ल मीडिया ट्विटर हैण्डल पर महामहिम राष्ट्रपति की पुत्री की फेक आईडी बनाकर वादी पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभाव जमाकर अनर्गल शिकायत व अभद्र भाषा का प्रयोग कर परेशान किया गया। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध दिनांक 24.08.2022 को मु0अ0सं0-572/2022 धारा 504/507 भादवि व 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया गया।
अभियुक्त का विवरणः
शैलेन्दर शुक्ला नि0 प्रोव्यू टैक्नो सिटी सेक्टर चाई फाई ग्रे0नो0 गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 572/2022 धारा 504/507 भादवि व 66 सी, 66 डी आईटी एक्ट थाना बीटा-2 गौतमबुद्धनगर।
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।