यमुना एक्सप्रेसवे से सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर! इन वाहनों के लिए बढ़ा टोल टैक्स
यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी ने टोल रेट में इजाफा कर दिया है.
ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे पर सफर करना होगा महंगा, बोर्ड बैठक में टोल दरें बढ़ाने का लिया गया फैसला, दोपहिया वाहन और ट्रैक्टर पर नहीं बढ़ाया गया टोल, कार जीप हल्की मोटर वाहन के लिए 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ाई गई दर, अन्य वाहनों के लिए बढ़ाई गई, ट्रैक्टर पर दुपहिया वाहनों की दरों में नहीं किया गया कोई भी इजाफा, जल्दी ही बढ़ाई गई दरें होंगी लागू।
इस वृद्धि से टू-व्हीलर, थ्री व्हीलर एवं रजिस्टर्ड ट्रैक्टर को अलग रखा गया है तथा कार, जीप, वैन व हल्की मोटर वाहन की दर रू.2.50 / प्रति किलोमीटर से बढकर रू.2.650/प्रति किलोमीटर, हल्के व्यवसायिक वाहन, हल्के माल यान या मिनी बस की दर रू.3.90/प्रति किलोमीटर से बढ़कर रू.4. 15 / प्रति किलोमीटर, बस या ट्रक की दर रू. 7. 90/प्रति किलोमीटर से बढकर रू. 8.45 / प्रति किलोमीटर, एच.सी.एम.ई.एम.ई., एम.ए.वी. तीन से छह धुरीय की दर रू. 12.05/प्रतिकिलोमीटर से बढकर रू.12.90/प्रतिकिलोमीटर, विशाल आकार वाहन/ओवर वाईज्ड वेहिकल सात या अधिक सुरी की दर रू. 15.55 / प्रतिकिलोमीटर से बढकर रू.16.60/प्रतिकिलोमीटर हो जायेगी ।
@CeoYeida @YamunaAuthority का बयान pic.twitter.com/m96vcK4MFV
— grenonews.com (@GRENONEWS) August 24, 2022