उमा पब्लिक स्कूल सूरजपुर में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
ग्रेटर नोएडा : 15 अगस्त को भारत अपना 75 साल पूरे करके 76 वां स्वतंत्रता दिवस (आजादी का अमृत महोत्सव) मना रहा है। इस पावन पर उमा पब्लिक स्कूल में भी आजादी का अमृत महोत्सव दिनांक 13.08.2022 में पहले विद्यालय परिवहन के द्वारा एक विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम उमा पब्लिक स्कूल की यात्रा सूरजपुर से देवला, मलकपुर, सी०आई०एस०एफ० कैम्प, सी०आर०पी०एफ० कैम्प, पुलिस लाईन परी चौक, कासना, उमा पब्लिक स्कूल इकोटेक में समापन हुआ और 15 अगस्त 2022 को सर्वप्रथम छात्र / छात्राओं, एन०सी०सी० कैडेट, चैयरमैन (डॉ० विपिन भाटी एवं समस्त अतिथिगण), थाना अध्यक्ष व उनकी टीम और समस्त उमा परिवार ने ध्वजारोहण प्रातः 8 बजे किया।
विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र / छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया जैसे सरस्वती वंदना, एन०सी०सी० कैडेट की परेड, नाटक (पुलवामा उरी नाट्य और माइम) हुआ। जिसमें अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का आनंद लिया।