रायन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
रायन इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा एक्सटेंशन ने इस बार आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 76 वें स्वतंत्रता दिवस पर मातृभूमि के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर को याद करते हुए बाइबिल के छंद पढ़ने तदुपरांत एक विशेष प्रार्थना तथा स्तुति गीत गाकर किया गया , विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती सीमा कसुमरा जी ने स्वागत भाषण दिया तथा प्रधानाचार्या द्वारा मुख्य अतिथि श्री आलोक श्रीवास्तव रिटायर्ड आई ऐ एस 1984 बैच , पूर्व चीफ सेक्रेटरी सिक्किम सरकार का अभिनंदन किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं मुख्य अतिथि जी ने वृक्षारोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की व प्रधानाचार्या सीमा कसुमरा जी ने उन्हें उपहार स्वरुप बालवृक्ष भेंट किया ,तदुपरांत ध्वजारोहण किया और समस्त विद्यालय परिवार ने राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया । कार्यक्रम में पवित्र बाइबल, ईश वंदनाऔर देश और देशवासियों के लिए एक विशेष प्रार्थना पढ़ी गयी तथा देशभक्ति गान गाया गया । साथ ही कक्षा एक से १२ तक के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न देशभक्ति गतिविधियां जैसे देशभक्ति गीत / नृत्य , विभिन्न प्रादेशिक भाषाओ में भाषण प्रस्तुत किया । सत्र 2021 -22 के कक्षा 10 वीं और 12 वीं में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को छात्रों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार के रूप में शील्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया तथा हमारे मुख्य अतिथि ने छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए उन्हें देश की प्रगति एवं विकास में अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा कसुमरा जी ने अतिथि और सभा का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानाचार्या महोदया ने छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की और रायन ग्रुप के चेयरमैन और मैनेजमेंट के सदस्यों का हमारे देश की विरासत को आगे बढ़ाने की सोच तथा हमेशा हमारे वीर सैनिकों , जो हमारी भूमि और हमारी रक्षा करते हैं उन पर गर्व करने का सन्देश प्रधानाचार्या ने सभी के साथ साझा किया। छात्रों द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया। समारोह का समापन विद्यालय गीत गाकर किया गया।