सेंट जॉसेफ स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
ग्रेटर नोएडा : अल्फा 1 स्थित स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के मैनेजर फादर विनोय ने ध्वजारोहण से हुई। ध्वज को सलामी देने के बाद सभी ने राष्ट्रगान गाया, तदोपरान्त देशप्रेम से ओत-प्रोत नारों के उद्घोष से विद्यालय का प्रांगण गूंज उठा। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें गायन-नाटक तथा नृत्य इत्यादि की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल व सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अन्त में मैनेजर फादर विनोय ने सभी छात्र – छात्राओं की सराहना करते हुए वीर शहीदों को याद किया व उपस्थित अभिभावकगण छात्र – छात्राओं तथा स्टाफ मेम्बर्स को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मिठाई वितरण एवम् प्रभात फेरी द्वारा आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री वरुण भाटी (अर्जुन अवार्ड सम्मानित) पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।