अमृत महोत्सव के तहत दादरी में BJP महिला मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा, विधायक तेजपाल नागर ने की अगुवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरा देश स्वाधीनता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को अमृतमहोत्सव के रूप में मना रहा है। आज जिला गौतमबुद्ध नगर के भाजपा महिला मोर्चा की ओर से दादरी में सरस्वती शिशु मंदिर से होते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई जो नगर पालिका के समीप से होते हुए वापस सरस्वती शिशु मन्दिर पर समाप्त हुई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दादरी तेजपाल नागर , एवं दादरी चेयरमैन बहन श्रीमती गीता पंडित के द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम की संयोजिका संगीता रहीं जिसमें बहन रजनी तोमर , कुमुद श्रीवास्तव महामंत्री महिला मोर्चा शांति सिंह महामंत्री उपाध्यक्ष पूनम सिंह , राजकुमारी , आशा शर्मा कोमा सविता गूज्जर, बहन साथना सिसोदिया उपाध्यक्ष रजनी कटियार , ज्योति सिंह, मुकेश भाटी,शशि कौशिक ,जिले की समस्त टीम एवं मंडलों की मंडल अध्यक्ष बहनें और टीम रहीं। सभी में देश प्रेम की भावना निरंतर रहे।