सम्पूर्ण समाधान दिवस : डीएम बी.एन सिंह ने सुनी जनता की समस्या, दिव्यांगों को प्रमाणपत्र वितरित किया

ग्रेटर नोएडा : आज ग्रेटर नोएडा के तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनो तहसीलों में कुल 96 शिकायतें दर्ज हुई और 9 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही कर दिया गया।

जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने तहसील दादरी में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याएं सुनी और अधिकारियों के माध्यम से उनका निस्तारण कराने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर कुल 37 शिकायतें दर्ज हुई और 3 शिकायतों का निस्तारण अधिकारियों के माध्यम से किया गया । डीएम ने इस अवसर पर समस्त अधिकारियों को आगाह करते हुए उन्हें निर्देश दिए समस्त अधिकारीगण जनता की समस्याओं एवं उनकी शिकायतों के निस्तारण के लिए जवाबदेह बने और किसी भी माध्यम से प्राप्त हो रही जनता की शिकायतों को पूर्ण समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करते हुए जनता को लाभ पहुंचाने की कार्यवाही की जाए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि संपूर्ण समाधान दिवस प्रदेश सरकार का महत्व कार्यक्रम है जिसके माध्यम से जनता की समस्याओं के निराकरण में उन्हें सीधा लाभ प्राप्त होता है । अतः सभी अधिकारी गण इस कार्यक्रम को बहुत ही संवेदनशील एवं गंभीरता के साथ लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय के भीतर और गुणवत्ता के साथ करते हुए अपनी आख्या संबंधित तहसील को प्रस्तुत की जाए। साथ ही शिकायतकर्ता को भी निस्तारण के संबंध में विभागीय अधिकारियों के द्वारा जानकारी प्राप्त कराई जाए। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट किया कि शासन स्तर पर भी संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है यदि कहीं पर किसी विभागीय अधिकारी के द्वारा इस कार्यक्रम में लापरवाही बरती जाती है और संज्ञान में आता है कि उनके द्वारा इस कार्यक्रम में उदासीनता बरती जा रही है और मानकों के अनुसार जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर दादरी तहसील में अलग-अलग रूम में अलग-अलग विभागों के स्टॉल लगाए गए थे और वहां पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा जनता की समस्याओं को सुना जा रहा था। संपूर्ण समाधान दिवस दादरी में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नौ दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए गए जिन्हें जिलाधिकारी के द्वारा मौके पर दिव्यांगों को उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अमित कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुराग भार्गव, जिला विकास अधिकारी डॉ राम आसरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए अवधेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक पी के उपाध्याय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बाल मुकुंद प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी आर एन यादव, तहसीलदार पीएल मौर्य तथा अन्य अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया ।

यह भी देखे:-

प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
थिएटर कलाकार विक्की गौतम ने बचपन के दोस्त को ईद की दी बधाई , फोटो शेयर किया 
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दनकौर में किया सहभोज कार्यक्रम
जेवर में बसपा प्रत्याशी नरेंद्र भाटी डाढ़ा ने जनसंपर्क कर,किया चहुमुखी विकास का वायदा 
यूपीआईटीएस 2024: सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के चौथे दिन प्रदर्शकों को जबरदस्त कारोबार मिला, रिकॉर्ड तोड़ भीड़ ...
दिवाली पूर्व संध्या पर ईएमसीटी की टीम के द्वारा 150 परिवारों को राशन, मिठाई पाकर बच्चो और बड़ो के च...
सांसद  ने भेजी कोरोना जांच टीम, 122 लोगो ने कराई कोविड जांच
निडर और सच्चे कांग्रेसी हार नहीं मानेंगे, सत्याग्रह जारी रहेगा - राहुल गांधी
ग्रीन आर्च व महागुन मायवुड्स सोसाइटियों में भी थैला बैंक खुला
यमुना एक्सप्रेस वे : ट्रक में बस ने मारी टक्कर, परिचालक की मौत 
10 वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की ख़ुदकुशी 
अवैध यूनिपोल पर चला प्राधिकरण का पीला पंजा, उखाड़ फेंके ,अवैध यूनिपोल को चिंहित कर चलाया अभियान, किए...
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने स्कूल में लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर
डबल मर्डर में मारे गए युवकों की हुई पहचान
बच्चे चोरी होने की झूठी अफवाह फैली