गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 2023 बैच की प्लेसमेंट की अच्छी शुरुआत
साल दर साल बेहतर उच्च शिक्षा प्रदान कराने वाली गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने इस बार प्लेसमेंट की अच्छी शुरुआत हुई हैं । गुड़गांव स्थित नगारो सॉफ्टवाफेयर ने विश्वविद्यालय के २३ छात्रों को कैंपस ड्राइव में चयनित किया । ये सभी छात्र स्कूल ऑफ आईसीटी के २०२३ बैच से है । अगस्त एवम सितंबर माह से 15 और कंपनी की कैंपस ड्राइव प्रस्तावित है I जिस मैं मुख्य कंपनी टीसीएस, हेक्सावेयर, विनोव सॉफ्टवेयर, बिरला सॉफ्ट, टेक महिंद्रा आदि है ।
जी०बी०यू० में सत्र 2021-22 मैं भी रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ था इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट के 90 प्रतिशत छात्र नेशनल एवम मल्टीनेशनल कंपनियों ने प्लेस हुए थे ।
2023 बैच के प्लेसमेंट की अच्छी शुरुआत पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रविन्द्र कुमार सिन्हा एवं कुलसचिव डॉ० विश्वाश त्रिपाठी ने सभी चयनित स्टूडेंट को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं की।