बोनस सैलरी न मिलने पर कर्मचारी धरने पर
ग्रेटर नोएडा : पिछले दो महीने से सैलरी और दीवाली पर बोनस ब मिलने से नाराज मोजेरबेयर के कर्मचारियों ने आज कलक्ट्रेट सूरजपुर में धरना दिया।
इससे पहले कंपनी कर्मचारियों ने कंपनी के गेट पर हंगामा काटा। फिर मोजरबेयर मजदूर संघ के बैनरतले कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष महेश चन्द शर्मा ने बताया कंपनी में लगभग 2.5 हज़ार कर्मचारियों का पिछले 2 महीने की सैलरी अटकी हुई है। इसके अलावा उन्हें दीवाली जा बोनस भी मिलने के आसार नहीं हैं । इसके अलावा समझौते के बावजूद मेडिक्लेम की सुविधा नही दी जा रही है ।कर्मचारियों ने जिलाधिकारी बी.एन सिंह से मामले में हस्तक्षेप कर उनकी मांगें पूरी कराने की मांग की ।