जीवन में स्वावलंबन को अपनाए युवा : डॉ विश्वास त्रिपाठी

  • स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा आयोजित उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन

आज दिनांक 06 अगस्त, 2022 को सावित्री बाई फुले बालिका इन्टर कॉलेज में आयोजित हुआ। स्वावलंबी भारत अभियान के उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन के मुख्य वक्ता डॉ० विश्वास त्रिपाठी, कुलसचिव गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय रहे। डॉ. त्रिपाठी द्वारा उद्यमिता व स्वरोजगार के महत्व से छात्राओं को अवगत कराया। डॉ. त्रिपाठी ने कहा यदि राष्ट्र को आर्थिक रूप से सस्क्त करना है तो हमें उद्यमिता को अपने जीवन में अपनाना होगा।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री विनय जुनेजा, उद्यमी ग्रेटर नोएडा उपस्थित रहे। श्री जुनेजा जी ने भी उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अर्पित तिवारी, उपाध्यक्ष भाजपा ग्रेटर नोएडा उपस्थित रहे। श्री तिवारी ने छात्राओं को युवा अवस्था में ही सफल रहे स्टार्टअपस के उदाहरण देकर उद्यमिता के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के संयोजक स्वदेशी जागरण मंच श्री मनोज पारीक जी रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक श्री देवी सिंह जी ने किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. राजीव कुमार, प्रीति फोगाट का भी सानिध्य प्राप्त। इस दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति, नुकड़ नाटक, स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में अभियान की टोली के सदस्य सतपाल भाटी, प्रवीन अन्य सदस्य उपस्थित रहे। राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। छात्राओं की संख्या 300 रही।

अभियान का दूसरा कार्यक्रम राव कासल पब्लिक स्कूल आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ कृष्णकांत द्विवेदी, उपकुलसचिव गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। डॉ द्विवेदी ने स्वरोजगार के लिए छात्रों को प्रेरित किया। छात्रों को संकल्प दिलाया कि पढ़ते-पढ़ते कमाई शुरू करेंगे। हम नौकरी चाहने वाले नहीं देने वाले बनेंगे। हम बड़ा सोचें, नया सोचें, सामान्य से हटकर सोचें। परिश्रमी बनें, साहसी बने, नई तकनिकों को अपनाए। राष्ट्र प्रथम, स्वदेशी को अपनाए। राष्ट्र मूलमंत्र और इस संकल्प को स्वदेशी जागरण मंच के महानगर संयोजक श्री देवी सिंह जी और श्री मनोज पारीक जी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। छात्रों की संख्या 100 रही।

यह भी देखे:-

ग्राहक देवो भवः , आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, में तीसरा मार्केटिनार आयोजित
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में मनाया गया स्वच्छता अभियान
आईआईएमटी कॉलेज के डिप्लोमा इंजीनिरयरिंग के छात्रों का चयन हुआ
बिमटेक के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति, विद्यार्थियों से बदलती टेक्नोलॉजी में निपुणता ...
शारदा हेल्थ सिटी सुपर स्पेशिलटी अस्पताल एंव गुरू आत्म वल्लभ जैन स्टडी सेंटर की हुई स्थापना
आईआईएमटी (IIMT) कॉलेज समूह में दीपावली उत्सव का आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में स्वास्थ्य मनोविज्ञान पर अंर्तराष्ट्रीय सम्मेलन
समसारा विद्यालय ने श्रम सेवी गतिविधि का किया आयोजन
यूनाइटेड कॉलेज  में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 
अक्‍टूबर से घर बैठे मिलेगा Loan, सरकारी बैंक ला रहे हैं विशेष ऑफर
तक्ष बमनावत ने छोटी सी उम्र में लिख डाले फिक्शन और नन फिक्शन पर कई उपन्यास, शरू की खुद की प्रकाशन...
AKTU: परीक्षा फॉर्म भरने की बढ़ाई गयी तिथि
शारदा अस्पताल में चिकित्सा शोध पर होगा कांफ्रेस का आयोजन
जीएल बजाज संस्थान में पुस्तक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन
INVESTITURE CEREMONY AT RYAN INTERNATIONAL SCHOOL GREATER NOIDA
देखें Video, ग्रेटर नोएडा को मिला एमबीबीएस कॉलेज का नायब तोहफा, जानिए क्या होगा खास इस (GIMS) मेडि...