बिलासपुर में जीएसटी पंजीकरण शिविर का आयोजन
प्रदेश में जी0एस0टी0 में पंजीकृत व्यापारियों की संख्या बढाये जाने हेतु मुख्यमंत्री योगी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ग्रामीण क्षेत्र बिलासपुर, गौतमबुद्वनगर में पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर जी0एस0टी0 पंजीयन जागरुकता अभियान के अन्तर्गत अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर गौतमबुद्वनगर , संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर सम्भाग-बी नौएडा एवं उपायुक्त राज्य कर खण्ड-3 गौतमबुद्वनगर के द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र बिलासपुर में दिनांक 05.08.22 को आयोजित किया गया । शिविर में अधिवक्ता श्री मनवीर भाटी, श्री अरविंदकुमार,श्री पदम सिंह, श्री अजय कुमार श्री अतुल कुमार, श्री सूरजपाल सिंह, तथा अन्य छोटे एवं मझोले अपंजीकृत व्यापारियों ने सहभाग किया । पंजीयन जागरुकता कैम्प में श्री संजय सरोज सहायक आयुक्त राज्य कर खण्ड-3 गौतमबुद्वनगर तथा श्री आशीष चौधरी,राज्य कर अधिकारी खण्ड-3, गौतमबुद्वनगर द्वारा जी0एस0टी0 में पंजीयन प्राप्त करने के लाभों तथा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलायी जा रही रु0 10 लाख की दुर्घटना बीमा योजना के लाभों से अवगत कराया गया । पंजीयन कैम्प में स्थानीय ग्राम पंचायतों तथा नगर पंचायतों से जुड़े ग्राम प्रधानों तथा अन्य व्यक्तियों को माननीय मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में ग्राम पंचायतों को जी0एस0टी0 पंजीयन प्राप्त करने एवं टी0डी0एस0 कटौती के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया तथा इस संबंध में जी0एस0टी0 अधिनियम के अन्य प्राविधानों से अवगत कराया गया कि प्रत्येक सरकारी विभाग द्वारा विशेषकर ग्राम पंचायतो/नगर पंचायतो द्वारा जी0एस0टी0 में पंजीयन प्राप्त करते हुए सप्लायर्स/कान्ट्रेक्टर के रु0 2.50 से अधिक के भुगतान पर नियमानुसार टी0डी0एस0 की कटौती करते हुए राजकीय कोष में जमा किया जाये । इसके अतिरिक्त छोटे व्यापारियों की ऑनलाईन रिटर्न फाईलिंग में आने वाली समस्याओं के समाधान से भी अवगत कराते हुए रिटर्न फाईलिंग एवं पंजीयन प्राप्ति में आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं के निदान हेतु विभाग में जी0एस0टी0 हेल्प डेस्क एवं टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क स्थापित करने हेतु भी अवगत कराया गया।